Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

हरिनगर रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का अभाव

By Edited By: Updated: Mon, 22 Apr 2013 06:23 PM (IST)
Hero Image

हरिनगर (प.च.), संवाद सूत्र : पूर्व मध्य रेलवे के नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर स्थित हरिनगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। स्टेशन पर यात्रियों को पानी पीने के लिए महज दो अदद चापाकल है। यात्रियों को बैठने के लिए बेंच तक की कमी है। आवश्यक लाइटिंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण यात्रियों को रात्रि में सफर करने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि सर्वाधिक आय देने वाले इस महत्वपूर्ण स्टेशन पर दूसरा प्लेटफार्म शेड नहीं बना है। सवारी गाड़ी समेत अधिकतर लंबी दूरी की गाड़ियों का यहां ठहराव है। सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को तीन नंबर लाइन से गाड़ियों पर चढ़ने व उतरने में होता है। बता दें कि तीन नंबर लाइन की तरफ प्लेटफार्म शेड का निर्माण नहीं हुआ है जिसके कारण यात्रियों को चिलचिलाती धूप में घंटों खड़े रहकर गाड़ियों का इंतजार करना पड़ता है। गौरतलब है कि दो वर्ष पूर्व तत्कालीन डीआरएम कुंदन चौधरी ने उक्त स्टेशन पर आवश्यक प्रकाश की समुचित व्यवस्था व अन्य विकास करने का निर्देश दिया था। परंतु उनका यह आदेश भी नकारा साबित हो रहा है। उधर दैनिक रेल यात्रियों ने उक्त स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने की मांग रेल प्रशासन से की है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें