Move to Jagran APP

Collateral Free Loan : कारोबार शुरू करने के लिए पूंजी नहीं है, तो आपकी मदद करेगी सरकार की ये स्कीम

बहुत से लोग अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन उनके सामने पूंजी की समस्या आती है। बैंक से कर्ज लेने में वक्त लगता है और वहां गिरवी रखने के लिए भी कुछ होना चाहिए। ऐसे में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ उठाया जा सकता है जिसमें काफी कम समय में बिना कुछ गिरवी रखे कर्ज मिल जाता है। आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Suneel KumarEdited By: Suneel KumarPublished: Sat, 02 Mar 2024 03:25 PM (IST)Updated: Sat, 02 Mar 2024 03:25 PM (IST)
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 50 हजार से 10 लाख रुपये तक का कर्ज मिल सकता है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अपना कारोबार शुरू करने या उसे बढ़ाने के लिए जिस चीज की सबसे अधिक जरूरत पड़ती है, वह है बड़ी पूंजी। लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि अपनी सारी कमाई जोड़ने के बाद पूंजी कम पड़ जाती है। अगर बैंक से कर्ज लेने जाएं, तो उसमें वक्त लगता है और कुछ गिरवी भी रखना पड़ता है।

loksabha election banner

इस मुश्किल स्थिति में आपकी मदद कर सकती है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri MUDRA Yojana- PMMY)। आइए इस केंद्र सरकार की इस स्कीम में सबकुछ जानते हैं।

मुद्रा योजना में कितना मिलता है लोन?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में आपको 50 हजार से 10 लाख रुपये तक का कर्ज मिल सकता है। सबसे बड़ी बात कि यह लोन कोलैटरल फ्री (Collateral Free) होता है यानी आपको कर्ज के बदले कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं। यहां तक कि इसमें प्रोसेसिंग फीस भी जीरो या फिर भी नाममात्र लगती है।

यह भी पढ़ें : Income Tax Saving : सिर्फ टैक्स बचाने के लिए जीवन बीमा पॉलिसी ले रहे हैं, तो ये हो सकता है घाटे का सौदा

कितनी कैटेगरी होती है कर्ज की?

इस स्कीम के तहत तीन कैटेगरी में लोन दिया जाता है। पहली है शिशु योजना। इसमें आपको 50 हजार रुपये तक का कर्ज मिलता है। वहीं, किशोर योजना आपको 50,001 से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन दिलाती है। सबसे आखिर में आती है तरुण योजना। इसमें आप 5 लाख से अधिक, लेकिन 10 लाख रुपये या इससे कम का कर्ज ले सकते हैं।

लोन लेने की पात्रता क्या है?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की पहली शर्त है कि इसका लाभ भारतीय नागरिक ही उठा सकते हैं, जिनकी उम्र 18 साल से अधिक हो। उसने पहले कभी किसी लोन पर डिफॉल्ट ना किया हो। सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्योग (MSME) सेक्टर के सभी उद्योग-धंधों को इस योजना के तहत कर्ज मिल सकता है। हालांकि, इस स्कीम के तहत कॉर्पोरेट संस्थाओं और खेती के लिए कर्ज नहीं मिलता।

कैसे कर सकते हैं आवेदन?

सरकारी-निजी बैंकों के साथ स्मॉल फाइनेंस बैंक में मुद्रा योजना के तहत लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है। आप mudra.org.in से फॉर्म डाउनलोड करके सभी जरूरी जानकारियां भर सकते हैं।

आपको पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ जैसे दस्तावेज चाहिए होंगे। आमतौर पर बैंक और NBFC करीब 7-10 दिन के भीतर लोन मंजूर कर लेते हैं। कर्ज चुकाने की समयसीमा एक से लेकर 5 साल तक होती है।

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.