Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

एस्सार ऑयल अगले डेढ़ साल में पेट्रोल पंप की संख्या बढ़ाकर करेगी दोगुना

निजी क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी ईंधन कंपनी एस्सार ऑयल अगले एक से डेढ़ वर्ष में अपने पेट्रोल पंपों की संख्या बढ़ाकर दोगुना करेगी

By Shubham ShankdharEdited By: Updated: Fri, 23 Dec 2016 06:39 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली: निजी क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी ईंधन कंपनी एस्सार ऑयल अगले एक से डेढ़ वर्ष में अपने पेट्रोल पंपों की संख्या बढ़ाकर दोगुना करेगी। कंपनी के चेयरमैन प्रशांत रुइया ने कहा कि इससे उनके पास देश में 5,600 पेट्रोल पंप हो जाएंगे। कंपनी के पास फिलहाल 2,823 पेट्रोल पंप चालू हालत में हैं।

गुजरात के वाडीनार में दो करोड़ टन सालाना क्षमता की तेल रिफाइनरी चलाने वाली कंपनी रिफाइनरी की कुछ इकाइयों को उन्नत बनाने के लिये 1,200 करोड़ रुपए निवेश करेगी ताकि कंपनी को मार्जिन बढ़ाने में मदद मिले। रूइया ने अपनी हालिया वार्षिक रिपोर्ट में कहा है, ‘‘एस्सार ऑयल के पास 2,800 पेट्रोल पंपों के साथ देश में निजी क्षेत्र में सबसे बड़ा खुदरा ईंधन नेटवर्क है। इसके अलावा परिवहन ईंधन की बढ़ती मांग को देखते हुए 2,800 से ज्यादा पर काम जारी है जो क्रियान्वयन के विभिन्न स्तरों पर है।’

वर्ष 2015-16 में कंपनी की खुदरा परिचालन से बिक्री 127 फीसदी बढ़कर 13.4 लाख टन जो 2014-15 में 590,000 टन था। एस्सार ऑयल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एल के गुप्ता का कहना है कि कंपनी ने 1.50 डॉलर प्रति बैरल कच्चा तेल सकल रिफाइनरी मार्जिन का लक्ष्य रखा है। इसके लिये कंपनी ने 1600 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनायी थी। उन्होंने कहा, ‘‘कंपनी इसमें से बीते वर्ष सितंबर-अक्टूबर के दौरान रिफाइनरी बंद होने के समय 400 करोड़ रुपये निवेश कर चुकी है। इसके अलावा अगामी दो से तीन वर्षों में विभिन्न रिफाइनरी इकाइयों को उन्नत बनाने के लिये 1,200 करोड़ रुपए निवेश किये जाएंगे।’