GST की मुश्किलों को SBI ने किया आसान, 25,000 ब्रांच पर 10,000 रुपए तक के चालान का कर सकेंगे कैश भुगतान
जीएसटी की समस्याओं को कम करने के लिए एसबीआई ने एक नई सुविधा शुरू की है
नई दिल्ली (जेएनएन)। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने एक नई सुविधा शुरू की है जिससे करदाताओं को इंटरनेट बैंकिंग या क्रेडिट/ डेबिट कार्ड के माध्यम से जीएसटी (माल और सेवा कर) का भुगतान करने में सक्षम बनाया जा सकता है। देश के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक एसबीआई ने यह जानकारी ट्विटर के माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के माध्यम से दी है।
SBI is GST ready. Pay Goods & Services tax via INB/debit or credit card.
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) June 30, 2017
Our branches can collect cash/cheque upto Rs. 10,000/- per receipt. pic.twitter.com/3qa89XIxuj
एसबीआई ब्रांच के काउंटर पर 1 जुलाई से ही जीएसटी चालान स्वीकार किए जाने की शुरुआत हो चुकी है। एसबीआई की ओर से 30 जून को बैंक की "जीएसटी तत्परता" के संबंध में एक ट्वीट भी किया गया था। एसबीआई की ओर से कहा गया कि 10,000 रुपए तक जीएसटी चेक/कैश/ड्राफ्ट के जरिए देश भर में हमारी 25,473 ब्रांचों में जमा कराया जा सकता है।
A customer making GST payment through SBI's Internet Banking shortly after midnight. His comment: "Thank you SBI for making GST so simple." pic.twitter.com/suYTvtu1Kk
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) July 1, 2017
साथ ही उन्होंने कहा कि आप अपने कम्फर्ट के हिसाब से ऑनलाइन घर/ऑफिस से या पास की ब्रांच से भी जीएसटी जमा करा सकते हैं। इसपर एसबीआई चीफ ने कहा, “इसलिए ऑनलाइन भुगतान करें, अपने आराम के लिहाज से..चाहे अपने घर या ऑफिस से या फिर बैंक की निकटतम शाखा में जाकर।”
गौरतलब है कि देशभर में 1 जुलाई से ही जीएसटी लागू कर दिया गया है, इस कानून के अंतर्गत तमाम वस्तुओं एवं सेवाओं को 0,5,12,18 और 28 फीसद की टैक्स स्लैब में बांटा गया है।