Move to Jagran APP

Bad Bank दूर करेगा SBI की मुश्किल, इस तरीके से वसूले जाएंगे अरबों रुपये

देश का सबसे बड़ा बैंक SBI अपने NPA को लेकर तंग है। वह 10 अरब रुपये के रिटेल लोन की वसूली के लिए Bad Bank के पास गया है। Bad Bank अब उसके NPA की वसूली की कार्रवाई शुरू करेगा।

By Ashish DeepEdited By: Updated: Thu, 31 Mar 2022 10:02 AM (IST)
Hero Image
SBI एनपीए हो चुके रिटेल लोन की वसूली की तैयारी कर रहा है। (Pti)
नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI 10 बिलियन रुपये के बीमारू रिटेल लोन को निकालने (Offloading pools of non-performing retail loans) की तैयारी कर रहा है। यह आमतौर पर बड़े कॉर्पोरेट कर्जों के लिए इस्‍तेमाल की जाने वाली रणनीति है। एसबीआई के पास दिसंबर अंत में 1,200 अरब रुपये की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (Gross Non Performing Assets) थी, जो इसकी Loan Book का 4.5% है, जिसमें से रिटेल लोन का हिसाब 619 अरब रुपये से अधिक है।

परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनियों (Asset reconstruction companies, ARC) को खुदरा कर्ज का एक छोटा पोर्टफोलियो बेचने से बाजार की टेस्टिंग करने और मांग की गहराई का आकलन करने में मदद मिलेगी। एसबीआई के प्रबंध निदेशक स्वामीनाथन जानकीरमन ने बुधवार को रॉयटर्स को बताया कि हम असुरक्षित खुदरा कर्जों (Unsecured Retail Loans) के पूल और कुछ खुदरा लघु और मध्यम उद्यमों के पोर्टफोलियो का मूल्यांकन करने जा रहे हैं, जो इस समय ARC या विशेष स्थिति वाले फंडों में थोड़ा बढ़ा हुआ Stress देख रहे हैं।

उनके मुताबिक यह अनिवार्य रूप से ऐसे छोटे कर्जों की वसूली में लगे हमारे स्‍टाफ को मुक्त करने में भी मदद करेगा, जिनका इस्‍तेमाल बड़े कॉरपोरेट कर्जों की वसूली के लिए किया जा सकता है और जहां बेहतर वसूली की संभावना मौजूद है। SBI को भी उम्मीद है कि ARC, जो बड़े कॉरपोरेट NPA को हल करने में काम कर रहा है, गुरुवार से 500 अरब रुपये से अधिक के Bad Loan के लिए प्रस्ताव देना शुरू कर देगा। जिन दिशानिर्देशों के तहत बैड बैंक को लाइसेंस दिया गया था, उसके 31 मार्च तक कामकाज शुरू करने की उम्मीद है। उन्‍होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि एआरसी से NPA Loans के लिए बाध्यकारी प्रस्ताव कुल देय रकम के 10-40 फीसद के बीच होने की संभावना है, जो आमतौर पर ARC बिक्री के जरिए हमें मिलता है।