Move to Jagran APP

Apple के पास Finland और जमैका की कुल GDP से भी ज्यादा कैश

एप्पल कंपनी की बैलेंस शीट में फिनलैंड और जमैका की कुल जीडीपी से ज्यादा की नकदी है

By Surbhi JainEdited By: Updated: Thu, 04 May 2017 12:49 PM (IST)
Hero Image
Apple के पास Finland और जमैका की कुल GDP से भी ज्यादा कैश

नई दिल्ली (जेएनएन)। अमेरिकी की दिग्गज कंपनी एप्पयल के आईफोन की बिक्री भले ही अप्रैल में खत्म हुई दूसरी तिमाही के दौरान कम रही हो, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कंपनी की बैलेंस शीट में फिनलैंड और जमैका की कुल जीडीपी से ज्यादा की नकदी है। अमेरिकन कंपनियों के पास इतनी नकदी है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वो इतनी नकदी का करें क्या?

एप्पल के पास कितना पैसा:
एप्पल के बैंक अकाउंट में 256 बिलियन अमेरिकी डॉलर की रकम जमा है। इतनी नकदी की मदद से एप्पल अमेरिकी की दूसरी सबसे बड़ी तेल कंपनी चेवरॉन को खरीद सकती है और तेल कंपनी की मौजूद बाजार कीमत के लिहाज से उसे किसी से एक फूटी कौड़ी उधार नहीं लेनी होगी। इसके बाद भी कंपनी के पास 50 बिलियन डॉलर की रकम बचेगी जिसकी मदद से वो 700,000 टेस्ला मॉडल की एस इलेक्ट्रिक कारों की खरीद या फिर गेरॉल्ड आर फोर्ड क्लास के 4 एयरक्रॉफ्ट कैरियर को खरीद सकता है।

गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन की कुल नकदी से भी ज्यादा का बैंक बैलेंस:
आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो हाल में एप्पल की ओर से जारी किए गए तिमाही नतीजों में यह भी कहा गया है कि उसके पास 256 बिलियन अमेरिकी डॉलर की नकदी है, जो कि माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन और गूगल की पैरेंट कंपनी एल्फाबेट की कुल नकदी से भी ज्यादा है। माइक्रोसॉफ्ट की बैलेंस शीट में 126 बिलियन अमेरिकी डॉलर, एल्फाबेट के पास 92 बिलियन अमेरिकी डॉलर और अमेजन के पास 22 बिलियन अमेरिकी डॉलर का कैश है। एप्पल ने इन तिमाही नतीजों के साथ यह भी बताया है कि उसके कैश में बीती तिमाही के मुकाबले 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर का इजाफा हुआ है।