Move to Jagran APP

आडियो टेप से परिवार, सरकार, भाजपा का लेना-देना नहीं : सीएम

मुख्‍यमंत्री रमनसिंह ने कहा कि इस मामले की जांच करवाना चुनाव आयोग का काम है।

By anand rajEdited By: Updated: Sat, 02 Jan 2016 10:28 PM (IST)
Hero Image

रायपुर। अंतागढ़ उपचुनाव के मामले में बातचीत का टेप वायरल होने और राज्य की राजनीति में आए भूचाल पर मुख्यमंत्री रमनसिंह ने कहा कि इस मामले की जांच करवाना चुनाव आयोग का काम है।

महाराष्ट्र के दौरे से लौटने के बाद सीएम ने मीडिया से बातचीत में आडियो टेप पर कहा कि आडियो टेप और फिक्सिंग से न तो उनके परिवार का, न सरकार का और न ही भाजपा का कोई लेना-देना है।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जिससे चाहे इस मामले की जांच करवा सकता है। यदि कांग्रेस को भी इस मामले में कोई परेशानी है तो वह चुनाव आयोग से संपर्क करे।

राज्य में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अभी भी अन्य राज्यों से वैट कम है। राज्य के राजस्व में बढ़ोतरी के लिए दाम बढ़ाना आवश्यक था। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के सवाल पर उन्होंने कहा अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से किया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।