(शिवम् अवस्थी), नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली, रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज क्रिकेटर आज मैदान को अलविदा कह चुके हैं या कहने की कगार पर हैं। ये वो दिग्गज हैं जिनसे दुनिया भर में फैंस प्रेरणा लेते हैं, लेकिन फिलहाल एक खिलाड़ी ऐसा है जो कि इन्हीं दिग्गजों को प्रेरणा देने का काम कर रहा है, या यह कहे
By Edited By: Updated: Mon, 23 Sep 2013 02:41 PM (IST)
(शिवम् अवस्थी), नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली, रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज क्रिकेटर आज मैदान को अलविदा कह चुके हैं या कहने की कगार पर हैं। ये वो दिग्गज हैं जिनसे दुनिया भर में फैंस प्रेरणा लेते हैं, लेकिन फिलहाल एक खिलाड़ी ऐसा है जो कि इन्हीं दिग्गजों को प्रेरणा देने का काम कर रहा है, या यह कहें कि इनको शर्म से लाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा..है तो यह एक ऑस्ट्रेलियाई लेकिन संन्यास के बावजूद 38 की उम्र में भारतीय जमीन पर ऐसे बल्लेबाजी कर रहा है मानो किसी युवा भारतीय क्रिकेटर ने अभी-अभी अपने करियर का शानदार आगाज किया हो।
पढ़ें: हसी के दम पर धौनी के धुरंधरों ने किया जीत के साथ आगाजयह खिलाड़ी हैं 'मिस्टर क्रिकेट' के नाम से मशहूर और हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके माइकल हसी। रविवार को चैंपियंस लीग टी20 में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए माइकल हसी ने 26 गेंदों में 47 रनों की धुआंधार पारी खेली और इसी के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने विरोधी टीम द्वारा दिया गया 186 का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। हसी ने अपनी पारी में एक छक्का और सात चौके लगाए और उनके खेलने के अंदाज, चुस्ती-फुर्ती और तकनीक को देखकर कहीं से ऐसा नहीं लगा कि कोई 38 वर्ष का संन्यास ले चुका खिलाड़ी खेल रहा हो।
पढ़ें: क्रिकेट से जुड़ी अन्य ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करेंवैसे, ये पहला मौका नहीं है जब हसी ने ऐसा कारनामा करके दिखाया है। इसी साल मार्च में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इस धुरंधर ने ठीक उसके बाद आइपीएल में ऐसा जलवा बिखेरा था कि सब दंग रह गए। हसी ने आइपीएल-6 में 733 रन बनाए और ओरेंज कप जीतकर वह मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने। अब चैंपियंस लीग में भी उनका धुआंधार प्रदर्शन जारी है। वहीं, भारत के महान खिलाड़ी (सचिन व द्रविड़) अपने ही घरेलू मैदानों पर लगातार संघर्ष करते दिख रहे हैं। पहले मुकाबले में सचिन और द्रविड़ आमने-सामने थे, सचिन 15 रन पर सिमट गए, जबकि द्रविड़ महज एक रन ही बना सके। पिछले आइपीएल सत्रों में भी यह भारतीय धुरंधर कुछ खास करके नहीं दिखा सके। माइकल हसी लगातार अपने फॉर्म को बरकरार रखे हुए हैं, और आलम यह है कि पिछली ऐशेज सीरीज शुरू होने से पहले टीम मैनेजमेंट व कप्तान क्लार्क ने हसी से रिटायरमेंट तोड़ कर दोबारा ऑस्ट्रेलिया से खेलने की मांग तक कर डाली थी। चाहे वह पारी की तेज शुरुआत करनी हो, मिडिल ऑर्डर में हालातों को संभालना, या फिर फील्डिंग में जलवे बिखेरना..हर फन में यह खिलाड़ी आज भी उतना ही तेज दिख रहा है जैसा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास से पहले था। आज वह धौनी की चेन्नई टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं। हसी ने 79 टेस्ट मैचों में 6235 रन बनाए जिसमें उनके नाम 19 शतक दर्ज हैं जबकि वनडे क्रिकेट में उनके नाम 5442 रन दर्ज हैं जिस दौरान उन्होंने तीन शतक भी जड़े। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय टी20 में भी 38 मैच खेलकर वह 721 रन बनाने में सफल रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर