Move to Jagran APP

धवन ने पहले रन बरसाए, अब उनपर होगी पैसों की बारिश

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार तीन शतक जमाने के बाद भारतीय बल्लेबाजी की नई सनसनी बन चुके शिखर धवन की ब्रांड वैल्यू भी इन दिनों शिखर पर पहुंच रही है। मैदान पर इस बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज की सफलता को देखते हुए कई बड़े कारपोरेट घराने धवन में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। धवन का प्रबंधन करने वाली कंपनी कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट के मुताबिक शिखर भविष्य के ब्रांड हैं। कंपनी के सीईओ बंटी साजदेह ने कहा कि शिखर ने मिले मौकों का फायदा उठाया। अभी वह अंतरराष्ट्रीय करियर के

By Edited By: Updated: Tue, 18 Jun 2013 08:49 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार तीन शतक जमाने के बाद भारतीय बल्लेबाजी की नई सनसनी बन चुके शिखर धवन की ब्रांड वैल्यू भी इन दिनों शिखर पर पहुंच रही है। मैदान पर इस बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज की सफलता को देखते हुए कई बड़े कारपोरेट घराने धवन में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं।

धवन का प्रबंधन करने वाली कंपनी कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट के मुताबिक शिखर भविष्य के ब्रांड हैं। कंपनी के सीईओ बंटी साजदेह ने कहा कि शिखर ने मिले मौकों का फायदा उठाया। अभी वह अंतरराष्ट्रीय करियर के प्रारंभिक चरण में हैं, लेकिन मैं उन्हें आने वाले समय का ब्रांड कहूंगा। जहां तक व्यवसायिक तौर पर शिखर की बात है तो उनमें काफी संभावनाएं हैं।

मोहाली में शतक लगाने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दो शतक जड़ने के पश्चात शिखर की ब्रांड वैल्यू के बारे में पूछे जाने पर साजदेह ने बताया कि हम तीन-चार बड़े कारोबारी घरानों से संपर्क में हैं। इस समय हम एक साथ कई प्रस्तावों के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हमारे लिए अभी यह जरूरी है कि हम शिखर के लिए मात्रा से ज्यादा गुणवत्ता पर ध्यान दें। साजदेह शिखर के अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली का भी प्रबंधन देखते हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर