Move to Jagran APP

89 गेंदें, 123 रन, 7 छक्के, 8 चौके और लौट आया युवराज!

चयनकर्ताओं ने युवराज सिंह, जहीर खान, गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग को एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में वापसी करने का मौका दिया और पहले ही मौके पर इनमें से एक खिलाड़ी ने तो वापसी का दावा ठोंक दिया है। यह बल्लेबाज हैं युवराज सिंह, जिन्होंने वेस्टइंडीज 'ए' के खिलाफ पहले गैर आधिकारिक वनडे मैच में धुआंधार शतक ठोंक डाला। युवी की यह पारी हर लिहाज से उनकी वापसी का दावा ठोंकने के लिए काफी थी।

By Edited By: Updated: Mon, 16 Sep 2013 06:59 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। चयनकर्ताओं ने युवराज सिंह, जहीर खान, गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग को एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में वापसी करने का मौका दिया और पहले ही मौके पर इनमें से एक खिलाड़ी ने तो वापसी का दावा ठोंक दिया है। यह बल्लेबाज हैं युवराज सिंह, जिन्होंने वेस्टइंडीज 'ए' के खिलाफ पहले गैर आधिकारिक वनडे मैच में धुआंधार शतक ठोंक डाला। युवी की यह पारी हर लिहाज से उनकी वापसी का दावा ठोंकने के लिए काफी थी।

पढ़ें: इंडिया 'ए' ने वेस्टइंडीज 'ए' को दी करारी हार

आंद्रे रसेल और नरसिंह देओनरायण जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के गेंदबाजों सहित वेस्टइंडीज के युवा उभरते हुए गेंदबाजों के सामने बिना किसी दिक्कत के धुआंधार शतक ठोंका। उनकी 117 मिनट की इस पारी में उन्होंने 7 छक्के और 8 चौकों के मदद से 89 गेंदों में 123 रन ठोंक डाले। युवी ने 80 गेंदों पर ही अपना शतक 38वें ओवर की पहली गेंद पर ही पूरा कर लिया। उन्होंने अपनी पारी में 138.20 के जानदार स्ट्राइक रेट से खेलते हुए किसी भी कैरेबियाई गेंदबाज को नहीं बख्शा और 47 रन पर दो अहम विकेट खो चुकी इंडिया 'ए' की टीम उन्हीं की वजह से मैच में वापसी कर सकी व 42 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 312 रन का विशाल स्कोर भी खड़ा किया।

पढ़ें: जब 8 साल के एक लड़के ने युवी को आउट करके सबके होश उड़ाए

इसके अलावा युवी ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया और 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 17 रन ही लुटाए और वह सबसे कम रन लुटाने वाले गेंदबाज भी साबित हुए। गौरतलब है कि जनवरी में आखिरी बार कोई वनडे मैच खेलने वाले युवी ने फिटनेस और फॉर्म से संघर्ष करते हुए जहीर खान के साथ फ्रांस में मशहूर ट्रेनर टिम एक्सटर की अगुआई में एक लंबे चौड़े ट्रेनिंग प्रोग्राम को पूरा किया है और इस पारी के साथ उस ट्रेनिंग प्रोग्राम के साथ न्याय करते हुए उन्होंने एक बार फिर टीम इंडिया में अपनी वापसी के दरवाजे खोल दिए हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर