यह क्या कह डाला अख्तर ने, धौनी की तारीफ या अपमान?
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान के बिगड़ते रिश्तों व खेल में पड़ती फूट पर बातचीत करते हुए कई बातें कहीं लेकिन इसी बीच उन्होंने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी से संबंधित ऐसा बयान दे डाला जिसमें तारीफ तो थी, लेकिन उतना ही मजाक उड़ाना और अपमान मौजूद था।
By Edited By: Updated: Thu, 12 Sep 2013 10:47 PM (IST)
कराची। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान के बिगड़ते रिश्तों व खेल में पड़ती फूट पर बातचीत करते हुए कई बातें कहीं लेकिन इसी बीच उन्होंने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी से संबंधित ऐसा बयान दे डाला जिसमें तारीफ तो थी, लेकिन उतना ही मजाक उड़ाना और अपमान मौजूद था।
पढ़ें: क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें चैंपियंस लीग टी20 में पाकिस्तानी क्लब फैसलाबाद वुल्व्स को वीजा ना देने के मुद्दे पर भारत सरकार व बीसीसीआइ पर अपनी खीझ निकालते हुए शोएब ने तमाम बातें कहीं जिस दौरान उन्होंने पीसीबी को नसीहत देते हुए यह भी कहा कि मौजूदा भारतीय क्रिकेट की सफलता का कारण आइपीएल नहीं, बल्कि कप्तान महेंद्र सिंह धौनी हैं जिन्होंने अकेले दम पर भारतीय टीम को यहां तक पहुंचाया। इसी बयान के बीच अख्तर ने धौनी की पूर्व पाक कप्तान इमरान खान से तुलना करते हुए उनके चेहरे पर ही बेतुकी टिप्पणी कर डाली और माही का मजाक बनाया। अख्तर ने कहा, 'बेशक धौनी, इमरान खान जैसे अच्छे नहीं दिखते लेकिन उनके अंदर मैदान पर मौजूद उस कप्तान के तौर पर सभी खूबियां मौजूद हैं जो कि इमरान खान में थीं।' धौनी के खेल की तारीफ या भारतीय क्रिकेट का प्रतिद्वंद्वी होने के नाते उसकी बुराई करना व इस पर टिप्पणी करना तो समझ में आता है, लेकिन किसी खिलाड़ी के चेहरे या उसके रूप-रंग पर टिप्पणी करना और उसका मजाक बनाना किस हद तक सही है इसका फैसला तो अब आइसीसी को ही करना चाहिए जो कि क्रिकेट में इन सभी चीजों को लेकर काफी सख्त रुख अपनाने का दावा करता है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर