इस खिलाड़ी का ऐसा चला बल्ला, कीवी टीम को मिला गया पहाड़ जैसा लक्ष्य
इंदौर टेस्ट के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने शतक जमा दिया। पुजारा की इस पारी की बदौलत ही भारत ने कीवी टीम के सामने जीत के लिए 475 रन का बड़ा लक्ष्य रखा।
By Pradeep SehgalEdited By: Updated: Tue, 11 Oct 2016 04:45 PM (IST)
इौदैर। इंदौर टेस्ट के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक जमा दिया। पुजारा की इस दमदार पारी की बदौलत ही आरत ने कीवी टीम के सामने जीत के लिए 475 रन का बड़ा लक्ष्य रखा। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होलकर स्टेडियम में लगाया गया ये शतक पुजारा के टेस्ट करियर का आठवां शतक है।
चेतेश्वर पुजारा इस सीरीज़ में शानदार फॉर्म में रहे हैं। इस शतक से पहले उनके बल्ले से इस सीरीज़ में तीन अर्धशतक निकल चुके हैं। अपने करियर का 8वां शतक लगाने के लिए पुजारा ने 147 गेंदों का सामना किया। अपनी इस पारी में पुजारा ने 9 चौके लगाए। पुजारा ने इस सीरीज़ से पहले दिलीफ ट्रॉफी के फाइनल में भी इंडिया ब्लू की ओर से खेलते हुए नाबाद 256 रन की पारी खेली थी। पुजारा की इस दमदार बल्लेबाज़ी की बदौलत ही इंडिया ब्लू ने इंडिया रेड को हराकर दिलीप ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था।क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें