Move to Jagran APP

सचिन के संन्यास की खबर सुनते ही ट्विटर पर टूट पड़े लोग

नई दिल्ली। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 200वें टेस्ट के बाद संन्यास लेंगे की खबर आते ही ट्विटर पर उनके प्रशंसकों ने जमकर प्रतिक्रिया दी। ट्विटर यूजर प्रशांत ने यहां तक कहा कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में तभी विजयी होंगे जब वह सचिन तेंदुलकर के संन्यास के घोषणा को फाड़कर फेंक देंगे।

By Edited By: Updated: Thu, 10 Oct 2013 09:27 PM (IST)

नई दिल्ली। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 200वें टेस्ट के बाद संन्यास लेंगे की खबर आते ही ट्विटर पर उनके प्रशंसकों ने जमकर प्रतिक्रिया दी।

ट्विटर यूजर प्रशांत ने यहां तक कहा कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में तभी विजयी होंगे जब वह सचिन तेंदुलकर के संन्यास के घोषणा को फाड़कर फेंक देंगे।

वहीं, पूनम पांडे ने कहा, मेरे जन्म के पहले से सचिन तेंदुलकर क्रिकेट खेल रहे है और ऐसे महान बल्लेबाज को मेरा सलाम।

दूसरी ओर भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने सचिन तेंदुलकर के 200वें टेस्ट के बाद संन्यास की खबर को लेकर ट्विटर पर कहा कि लाखों क्रिकेट प्रेमियों के लिए प्रेरणास्रोत रहे सचिन तेंदुलकर से अब भी कई उम्मीदें हैं।

इसी तरह से सोनी पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय कार्यक्रम क्राइम पेट्रोल के एंकर अनूप सोनी ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से बहुत कुछ सीखा जा सकता है।

--------------------

'ओह नो..अचानक लत का मतलब समझ में आया। सचिन के बिना क्रिकेट देखना? असहनीय।'

--शाहरुख खान, अभिनेता

--------------

'मैं मास्टर को मिस करूंगी। हर तरह से एक सच्चे लीजेंड। हम जैसे खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं।'

-- साइना नेहवाल, भारतीय शटलर

-------------

'मैं सच में नहीं जानता कि सचिन के बारे में क्या कहूं। उनके लिए कुछ भी कम पड़ेगा। बस उन्हें अगली पारी के लिए शुभकामना देना चाहता हूं।'

-- अभिनव बिंद्रा, भारतीय निशानेबाज

-------------

'सचिन पाजी को सलाम। उनकी दस नंबर की जर्सी को हमेशा के लिए संभालकर रखना चाहिए। धन्यवाद पाजी।'

-- गौतम गंभीर, भारतीय क्रिकेटर

-------------

'सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट के बेताज बादशाह। सचिन द ग्रेट'

-- केविन पीटरसन, इंग्लिश क्रिकेटर

----------

'तेंदुलकर ने 200वें टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा की। एक देश शॉक में डूब गया।'

-- निक हॉल्ट, ब्रिटिश अभिनेता

------------

'भविष्य में कोई भी सचिन के साथ नहीं खेल पाएगा और उन्हें खेलता नहीं देख पाएगा। सुनकर ही सिहरन पैदा होती है।'

-- इरफान पठान, भारतीय गेंदबाज

----------

'विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ने संन्यास की घोषणा की। सुनकर दुख हुआ। सचिन ने एक देश को प्रेरित किया।'

--इयोन मोर्गन, क्रिकेट कप्तान, इंग्लैंड

-----------

'सचिन के साथ मैदान और ड्रेसिंग रूम शेयर करना गौरवांवित करने वाला होता है। मैं खुश हूं कि मुझे यह अवसर मिला।'

-- अजिंक्य रहाणे

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर