इस युवा खिलाड़ी ने मचाया धमाल, जड़ा वनडे का सबसे तेज शतक
न्यूजीलैंड के 23 वर्षीय कोरि एंडरसन ने 2014 के पहले ही दिन बड़ा धमाका कर दिया है। एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे मैच में बुधवार को महज 36 गेंद में शतक जड़कर शाहिद अफरीदी का सबसे तेज वनडे शतक का वो रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसे 18 साल से क्रिकेट जगत का कोई दिग्गज बल्लेबाज नहीं तोड़ पा रहा था।
By Edited By: Updated: Wed, 01 Jan 2014 07:14 PM (IST)
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के 23 वर्षीय कोरि एंडरसन ने 2014 के पहले ही दिन बड़ा धमाका कर दिया है। एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे मैच में बुधवार को महज 36 गेंद में शतक जड़कर शाहिद अफरीदी का सबसे तेज वनडे शतक का वो रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसे 18 साल से क्रिकेट जगत का कोई दिग्गज बल्लेबाज नहीं तोड़ पा रहा था।
एंडरसन 47 गेंदों पर 131 रन की धमाकेदार पारी खेलकर नाबाद रहे। दूसरे छोर पर जेसी राइडर ने भी 46 गेंदों पर शतक लगाया। उन्होंने 51 गेंदों पर 104 रन की तूफानी पारी खेली। राइडर का सैकड़ा दुनिया के सबसे तेज शतकों की सूची में छठे नंबर पर आ गया। एंडरसन के धुआंधार शतक का ही कमाल था कि न्यूजीलैंड ने महज 21 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाने में कामयाब रहा और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 21 ओवर में 284 रनों का लगभग असंभव टारगेट दे दिया। वेस्टइंडीज की टीम इसके जवाब में 5 विकेट पर महज 124 रन ही बना पाई और न्यूजीलैंड ने 159 रन से यह मैच जीत लिया। इसी के साथ वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर पहुंच गए हैं। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे एंडरसन ने सिर्फ 47 गेंदों पर नॉटआउट 131 रन ठोके। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 14 छक्के जड़े। एंडरसन ने यह कारनामा अपने सातवें वनडे में कर दिखाया। कोरि एंडरसन को उनकी इस ऐतिहासिक पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया। वो तो भला हो कि मैच पूरे 50 ओवर नहीं हुआ नहीं तो 50 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी टूट सकता था। बारिश के चलते वेस्टइंडीज-न्यूजीलैंड के इस वनडे मैच को 21-21 ओवर का कर दिया गया था। ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाले भारतीय क्रिकेटर्स का नाम जानने के लिए क्लिक करें
पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ नेरोबी में 37 गेंदों पर शतक ठोका था। इसके बाद लगभग 18 साल तक कोई बल्लेबाज इस रिकॉर्ड के पास तक नहीं पहुंच पाया। ताजा टेस्ट रैंकिंग जानने के लिए क्लिक करें
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर