Move to Jagran APP

आइपीएल चार्जशीट में दाऊद के साथ श्रीसंत का भी नाम

नई दिल्ली [जागरण संवाददाता] इंडियन प्रीमियर लीग [आइपीएल] स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने अंडरव‌र्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, उसके सहयोगी छोटा शकील, राजस्थान रॉयल्स टीम के क्रिकेटर श्रीसंत, अंकित चव्हाण व अजीत चंदीला सहित कुल 3

By Edited By: Updated: Wed, 31 Jul 2013 08:27 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली [जागरण संवाददाता] इंडियन प्रीमियर लीग [आइपीएल] स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने अंडरव‌र्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, उसके सहयोगी छोटा शकील, राजस्थान रॉयल्स टीम के क्रिकेटर श्रीसंत, अंकित चव्हाण व अजीत चंदीला सहित कुल 39 आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को साकेत कोर्ट में चार्जशीट रिपोर्ट दायर की। पुलिस ने सभी को महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून [मकोका], आपराधिक षडयंत्र, धोखाधड़ी सहित कई अन्य धाराओं के तहत नामजद किया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वीके खन्ना ने चार्जशीट पर संज्ञान लेने के लिए बुधवार का दिन तय किया।

571 पेज की चार्जशीट रिपोर्ट में कुल 168 लोगों को गवाह बनाया गया है। इनमें मुख्य गवाह के रूप में क्रिकेटर राहुल द्रविड़, हरमीत सिंह और संजय जगदाले शामिल हैं। पुलिस ने चार्जशीट रिपोर्ट के साथ संबंधित दस्तावेजों के करीब पांच हजार पेज भी अदालत के समक्ष पेश किए हैं। लगभग एक दशक बाद यह पहला मामला है जब पुलिस ने किसी मामले में दाऊद इब्राहिम को आरोपी बनाया है। आरोपपत्र के अनुसार, दाऊद पूरे रैकेट का सरगना था। उसके कहने पर ही सट्टे के रेट तय किए जाते थे। आरोप पत्र में दाऊद के साथ बुकी की फोन पर हुई बातचीत, मोबाइल कॉल रिकार्डिग, गृह मंत्रालय से कॉल रिकार्डिग किए जाने संबंधी अनुमति का पत्र आदि भी सुबूत के तौर पर पेश किया गया। इस मामले में 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 10 अभी फरार हैं। इनमें पांच भारतीय और पांच पाकिस्तानी हैं।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग का खुलासा करते हुए श्रीसंत सहित तीन खिलाड़ियों व 11 बुकीज को गिरफ्तार किया था। गत 10 जून को अदालत ने श्रीसंत व अंकित चव्हाण सहित 18 आरोपियों को जमानत दे दी थी। तीन अन्य को बाद में जमानत दे दी गई थी। आरोपी अजीत चंदीला सहित आठ लोग अभी जेल में बंद हैं। पुलिस ने एक याचिका दायर कर श्रीसंत समेत सभी 21 आरोपियों की जमानत रद करने की भी मांग की है। इस याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी।

गौरतलब है कि मई में स्पॉट फिक्सिंग मामले का भंडाफोड़ करने के बाद पुलिस ने निर्धारित तीन महीने के भीतर ही चार्जशीट दाखिल कर दी है। इससे पहले पूर्व दक्षिणी अफ्रीकी क्रिकेटर हैंसी क्रोनिए से जुड़े फिक्सिंग मामले में पुलिस को चार्जशीट दाखिल करने में 13 साल लग गए थे। मौत के बाद भी क्रोनिए का नाम चार्जशीट में डालने की काफी आलोचना की गई।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर