दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में डीविलियर्स ओवल मैदान पर सोमवार को जो कुछ हुआ वह शायद धवन की उस एक पारी को देखने वाला कभी नहीं भूलेगा। गब्बर के नाम से मशहूर धवन ने इंडिया 'ए' की तरफ से खेलते हुए मेजबान दक्षिण अफ्रीका 'ए' के खिलाफ 248 रन की वह पारी खेल डाली जिसका अंदाजा शायद ही किसी को रहा होगा। उनकी इस पारी में वह हर चीज देखने को मिली जिसकी एक धुआंधार दिग्गज से उम्मीद की जा सकती है।
By Edited By: Updated: Tue, 13 Aug 2013 09:56 AM (IST)
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में डीविलियर्स ओवल मैदान पर सोमवार को जो कुछ हुआ वह शायद धवन की उस एक पारी को देखने वाला कभी नहीं भूलेगा। गब्बर के नाम से मशहूर धवन ने इंडिया 'ए' की तरफ से खेलते हुए मेजबान दक्षिण अफ्रीका 'ए' के खिलाफ 248 रन की वह पारी खेल डाली जिसका अंदाजा शायद ही किसी को रहा होगा। उनकी इस पारी में वह हर चीज देखने को मिली जिसकी एक धुआंधार दिग्गज से उम्मीद की जा सकती है।
पढ़ें: धवन ने द.अफ्रीका-ए को दिखाए दिन में तारे ओपनिंग करने उतरे धवन ने विरोधी गेंदबाज विलिजोन के मैच के पहले ही ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर यह साफ कर दिया था कि उनके इरादे कुछ ठीक नहीं हैं। लांग ऑफ की दिशा में लगाया वह चौका बस एक विशाल पारी का ट्रेलर भर था क्योंकि उसके बाद जो हुआ वह कोई भी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर या फैन दोबारा याद भी नहीं करना चाहेगा। धवन मैच में 45वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए जिससे पहले वह 194 मिनट तक पिच पर टिके और अपनी पारी के दौरान 150 गेंदों का सामना करते हुए 30 चौके और 7 छक्कों के दम पर 165.33 की स्ट्राइक रेट से 248 रन ठोंक डाले। वह लिस्ट-ए क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से महज 20 रन दूर रह गए। सरे के पूर्व बल्लेबाज एलेस्टर ब्राउन ने ग्लामॉर्गन के खिलाफ 268 रनों की पारी खेली थी जो रिकॉर्ड आज भी कायम है।
पढ़ें: जितनी तेज गेंद, धवन का उतना ही तेज प्रहार धवन की इस पारी के दौरान सिर्फ जस्टिन ओंटोंग ही ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने अपने स्पेल में रनों से गेंदों का फासला दूर रखा, इसके अलावा बाकी के सभी छह दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को धवन ने दिन में तारे दिखाए। उनकी इसी पारी की वजह से जुआन थेरॉन ने 10 ओवर में 98 रन लुटा दिए जबकि हार्डस विलिजोन ने 8 ओवर में 94 रन लुटा डाले। धवन ने इस दौरान पहले विकेट के लिए मुरली विजय के साथ 91 रनों की साझेदारी की जबकि चेतेश्वर पुजारा के साथ उन्होंने 285 रनों की धमाकेदार साझेदारी को अंजाम दिया। दिलचस्प बात यह रही कि इस दौरान चेतेश्वर पुजारा ने भी 97 गेंदों पर 109 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली लेकिन धवन की पारी के सामने उनकी पारी फीकी सी लगने लगी। धवन ने इससे पहले अपने टेस्ट डेब्यू में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 185 रनों की पारी खेलते हुए डेब्यू पर सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर