Move to Jagran APP

धौनी को मिला कैस्ट्रॉल क्रिकेटर ऑफ 2011 अवार्ड

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को पिछले साल विश्व कप जीतने और क्रिकेट में असाधारण योगदान के लिए कैस्ट्रॉल क्रिकेटर ऑफ 2011 अवार्ड दिया गया। वहीं भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद को वर्ष 2011 का सर्वश्रेष्ठ जूनियर क्रिकेटर का पुरस्कार मिला। उन्मुक्त की अगुआई में भारतीय टीम ने पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में अंडर-19 विश्व कप जीता था।

By Edited By: Published: Thu, 30 Aug 2012 09:46 AM (IST)Updated: Thu, 30 Aug 2012 09:46 AM (IST)

बेंगलूर। टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को पिछले साल विश्व कप जीतने और क्रिकेट में असाधारण योगदान के लिए कैस्ट्रॉल क्रिकेटर ऑफ 2011 अवार्ड दिया गया। वहीं भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद को वर्ष 2011 का सर्वश्रेष्ठ जूनियर क्रिकेटर का पुरस्कार मिला। उन्मुक्त की अगुआई में भारतीय टीम ने पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में अंडर-19 विश्व कप जीता था।

टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार राहुल द्रविड़ को मिला, जिन्होंने 12 टेस्ट में 1145 रन बनाए जिसमें पांच शतक भी शामिल हैं। सुरेश रैना को वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर जबकि सचिन तेंदुलकर को बैट्समैन ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला। रविचंद्रन अश्विन को बॉलर ऑफ द ईयर अवार्ड मिला, जिन्होंने लगातार शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।

आयोजकों ने इस वर्ष दो नए पुरस्कार और शुरू किए। कैस्ट्रॉल परफामर्ेंस अंडर प्रेशर और कैस्ट्रॉल स्टैंडआउट परफार्मेस अंडर प्रेशर, यह पुरस्कार क्रमश: गौतम गंभीर और विराट कोहली को दिए गए। तेंदुलकर को सौवां शतक लगाने और सहवाग को श्रीलंका के खिलाफ दोहरा वनडे शतक लगाने के लिए स्पेशल अवा‌र्ड्स भी दिए गए। पूर्व भारतीय कप्तान अजित वाडेकर को क्रिकेट में अपने योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। वाडेकर की अगुआई में भारत ने 1971 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती थी। इसके अलावा वह भारतीय टीम के कोच, मैनेजर और राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष भी रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.