'ज्यादा चर्चा ना करें, सचिन को बेहतर पता है उनको कब संन्यास लेना है'
बीसीसीआइ के वरिष्ठ अधिकारी प्रोफेसर रत्नाकर शेटं्टी ने सोमवार को यहां मीडिया को सचिन तेंदुलकर के संन्यास की योजना पर लगातार चर्चा नहीं करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि यह महान बल्लेबाज इस मामले पर फैसला करने के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिहै।
By Edited By: Updated: Tue, 24 Sep 2013 11:55 AM (IST)
मुंबई। बीसीसीआइ के वरिष्ठ अधिकारी प्रोफेसर रत्नाकर शेटं्टी ने सोमवार को यहां मीडिया को सचिन तेंदुलकर के संन्यास की योजना पर लगातार चर्चा नहीं करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि यह महान बल्लेबाज इस मामले पर फैसला करने के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिहै।
पढ़ें: वो तीन चौके, और झूम उठी गुलाबी नगरी..बीसीसीआइ के खेल विकास महाप्रबंधक शेट्टी ने कहा, 'इस पर काफी बहस हो चुकी है। मैंने हमेशा कहा है कि अपने संन्यास पर बात करने के लिए कोई भी उससे (सचिन) बेहतर व्यक्तिनहीं है। इसलिए उसकेबारे में चिंता करना छोड़ दीजिए। वह पिछले दो दशकों से ज्यादा से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा है। यह बहस 2007 से चल रही है, वह कब संन्यास लेगा, सचिन संन्यास लेगा या नहीं, हमें इस बारे में चर्चा नहीं करनी। हमें इतने महान इंसान के फैसले का सम्मान करना चाहिए। मुझे लगता है कि वह जब तक क्रिकेट खेलता है और भारत को अपनी सेवा देता है तब तक हमें इसका लुत्फ उठाना चाहिए और इस पर चर्चा नहीं करनी चाहिए कि वह कब संन्यास लेगा।'पढ़ें: सचिन, द्रविड़ या पोंटिंग, सबको लाल कर रहा है यह कंगारू
शेट्टी ने कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है कि मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने तेंदुलकर से मुलाकात की और उससेभविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा। उन्होंने कहा, 'चयन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने दस महीने से सचिन से बात नहीं की है। अगर मीडिया अटकलबाजी करना चाहता है तो चयनकर्ता के लिए कोई स्पष्टीकरण जारी करना जरूरी नहीं है। आप (मीडिया) अपना काम कर रहे हैं और हम अपना। हर समय हम आपको संतुष्ट नहीं कर सकते। हम आपकी कहानियों को आगे नहीं बढ़ा सकते।' जब उनसे कहा गया कि 40 वर्षीय सचिन की प्रतिष्ठा के कारण उनकी फॉर्म नजरअंदाज कर दी जाती है, शेट्टी ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मीडिया को यह चर्चा करने का अधिकार है। बीसीसीआइ ने इस फैसले का अधिकार चयनकताओं को दिया है।' इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय चयनकर्ता सबा करीम भी मौजूद थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर