Move to Jagran APP

दक्षिण अफ्रीका ने भारत से सीरीज जीतकर कैलिस को दी यादगार विदाई

दक्षिण अफ्रीका ने किंग्समीड में खेले गए दूसरे व अंतिम टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त देने के साथ ही सीरीज पर कब्जा कर लिया हैं। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था।

By Edited By: Updated: Tue, 31 Dec 2013 04:13 PM (IST)
Hero Image

डरबन। अजिंक्य रहाणे ने जूझारू बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी की हार से तो बचा लिया लेकिन भारतीय टीम की शिकस्त नहीं टाल सके। दक्षिण अफ्रीका ने डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हराने के साथ ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली है।

भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के पांचवे और आखिरी दिन दो विकेट पर 68 रन सेआगे खेलना शुरू किया लेकिन चायकाल से पहले पूरी भारतीय टीम दूसरी पारी में 223 रन पर ही ढेर हो गई और दक्षिण अफ्रीकी टीम को 58 रन का लक्ष्य मिला। रविवार के नाबाद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (32) और कोहली (11) सोमवार को अपने स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर सके। साथ ही रोहित शर्मा 25, कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 15, रविंद्र जडेजा 8, जहीर खान 3 और ईशांत शर्मा 1 रन बनाकर आउट हुए। अजिंक्य रहाणे ने 96 रन की जूझारू बल्लेबाजी करते हुए भारत को पारी की हार से बचाया। वह आखिरी बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए। उन्होंने 96 रनों की पारी में 11 चौके और दो गगनचुंबी छक्के लगाए।

वहीं भारत से जीत के लिए मिले 58 रनों के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने बिना विकेट गंवाए आसानी से हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से दूसरी पारी में ग्रीम स्मिथ ने नाबाद 27 और एल्वीरो पीटरसन ने नाबाद 31 रन की पारी खेली। ग्रीम स्मिथ ने 12वां ओवर फेंकने आए रोहित शर्मा की तीसरी गेंद पर छक्का और फिर चौथी गेंद पर चौका लगाकर जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले जैक कालिस को शानदार विदाई दी।

सक्षिप्त स्कोर:

भारत पहली पारी -334 रन

दक्षिण अफ्रीका पहली पारी- 500 रन

भारत दूसरी पारी- 223 रन

दक्षिण अफ्रीका - 59/0 रन (ग्रीम स्मिथ नाबाद 27 रन, एल्वीरो पीटरसन नाबाद 31 रन, अपनी टीम को जीत दिलाकर लौटे)

कमेंटरी के साथ लाइव स्कोरबोर्ड अपडेशन के लिए क्लिक करें

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर