शाहरुख की मुश्किलें फिर बढ़ीं, ईडी ने जारी किया समन
कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बैन जारी रहने के कारण अपनी टीम को चियर करने से वंचित शाहरुख को एक और झटका लगा है। ईडी ने शाहरुख को समन जारी किया है।
By Sumit KumarEdited By: Updated: Wed, 13 May 2015 02:59 PM (IST)
मुंबई। कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बैन जारी रहने के कारण अपनी टीम को चियर करने से वंचित शाहरुख को एक और झटका लगा है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शाहरुख को समन जारी किया है। 100 करोड़ के विदेशी मुद्रा विनिमय नियमों के उल्लंघन के आरोप में ईडी ने शाहरुख को नोटिस भेजकर इस महीने के आखिर तक पक्ष रखने को कहा है। शाहरुख खान को अपनी आइपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के शेयर बेचने के मामले में ईडी ने यह समन जारी किया है। शाहरुख से अब ईडी पूछताछ करेगी। शाहरुख खान पर आरोप है कि उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के शेयर छह से आठ गुणा कम कीमतों पर बेच दिया। इस मामले में ईडी ने शाहरुख को चार साल पहले भी नोटिस भेजा था। इस मामले में शाहरुख की दोस्त और केकेआर की सहमालकिन जूही चावला भी निशाने पर हैं। जल्द ही ईडी उन्हें भी नोटिस भेज सकती है।
आरोप है कि शाहरुख ने 70 और 100 रुपए के शेयरों की कीमत 10 रुपए बताई थी। ये मामला पिछले कई सालों से चल रहा था, ईडी ने सम्मन जारी कर शाहरुख को पेश होने का निर्देश दिया है। शाहरुख को इसी महीने पेश होना पड़ेगा।यह भी पढ़ें - किंग खान को झटका, वानखेड़े में अब भी 'नो एंट्री'