Move to Jagran APP

विराट कोहली पर पूछे सवाल का यूं जवाब दिया गंभीर ने..

नई दिल्ली। ट्राई सीरीज में चोटिल धौनी की जगह कप्तानी कर रहे विराट कोहली और पिछले मैचों में उनकी अगुवाई में टीम की बुरी हार इस समय चर्चा का विषय है। वहीं, टीम इंडिया से बाहर चल रहे गौतम गंभीर से जब एक समारोह के दौरान सवाल पूछे गए तो उन्होंने सभी सवालों का बढि़या जवाब दिया लेकिन कोहली के बारे में सवाल पूछते ही गंभीर ने ऐसा जवाब दिय

By Edited By: Updated: Thu, 04 Jul 2013 11:17 AM (IST)

नई दिल्ली। ट्राई सीरीज में चोटिल धौनी की जगह कप्तानी कर रहे विराट कोहली और पिछले मैचों में उनकी अगुवाई में टीम की बुरी हार इस समय चर्चा का विषय है। वहीं, टीम इंडिया से बाहर चल रहे गौतम गंभीर से जब एक समारोह के दौरान सवाल पूछे गए तो उन्होंने सभी सवालों का बढि़या जवाब दिया लेकिन कोहली के बारे में सवाल पूछते ही गंभीर ने ऐसा जवाब दिया कि वहां मौजूद लोगों में कोई हंसने लगा, कोई मुस्कराने लगा और कुछ पूरी तरह से सन्न रह गए।

जब एक समारोह के दौरान गंभीर से विराट कोहली की कप्तानी के बारे में राय मांगी गई तो उन्होंने सीधे और तुरंत जवाब दिया, 'नो कमेंट्स, थैंक्यू।' और ऐसे गंभीर कोहली पर पल्ला झाड़ते हुए बचते दिखे। दोनों ही खिलाड़ी अच्छे दोस्त माने जाते रहे हैं और घरेलू क्रिकेट में भी एक ही टीम का हिस्सा रहे हैं, बेशक यह साथ काफी पुराना है लेकिन गौती के इस रवैये के बाद कहीं ना कहीं खिलाड़ियों में मतभेद की खबरें, टीम में फूट की बातें या खेमों में बंटने की तमाम चर्चाओं को तवज्जो मिल सकती हैं। गौरतलब है कि दोनों खिलाड़ियों के बीच पिछले आइपीएल सीजन में भी एक मैच के दौरान तब कहासुनी हो गई थी जब विराट कोहली आउट होकर वापस पवेलियन लौट रहे थे। गंभीर केकेआर की कप्तानी संभाल रहे थे जबकि विराट बैंगलोर की।

वैसे गंभीर ने अन्य सवालों का जवाब बेहद अच्छे अंदाज में दिया और वह टीम इंडिया का ज्यादा बचाव करते हुए भी नहीं नजर आए। जब गंभीर से यह पूछा गया कि क्या टीम इंडिया की लगातार दो हार थकान के कारण हुई हैं तो इस पर गंभीर ने कहा, 'बिल्कुल नहीं..अगर यह थकान के कारण होता तो यह सिर्फ टीम इंडिया को नहीं बल्कि बाकी टीमों पर भी असर डालता। श्रीलंका भी उतना ही क्रिकेट खेल रहा है जितना की हम। अगर दूसरी टीम ने अच्छा खेला है तो हमें उसकी सराहना करनी चाहिए। हार-जीत हर खेल का हिस्सा है। बुरे और अच्छे दौर से हर कोई गुजरता है।'

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर