Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम के पहले अश्वेत कप्तान बने हाशिम अमला

हाशिम अमला बुधवार को जब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए मैदान पर उतरेंगे तो नया इतिहास रच देंगे, क्योंकि वे दक्षिण अफ्रीका के पहले स्थायी अश्वेत कप्तान होंगे। दिग्गज टेस्ट खिलाड़ियों ग्रीम स्मिथ और जैक्स कैलिस के संन्यास के बाद अमला को बदलाव के दौर में टीम की कमान संभालने का मौका मिला है। अमला से पहले एश्वेल ¨प्रस स्थानापन्न

By Edited By: Updated: Mon, 14 Jul 2014 06:33 PM (IST)
Hero Image

गाले। हाशिम अमला बुधवार को जब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए मैदान पर उतरेंगे तो नया इतिहास रच देंगे, क्योंकि वे दक्षिण अफ्रीका के पहले स्थायी अश्वेत कप्तान होंगे। दिग्गज टेस्ट खिलाड़ियों ग्रीम स्मिथ और जैक्स कैलिस के संन्यास के बाद अमला को बदलाव के दौर में टीम की कमान संभालने का मौका मिला है। अमला से पहले एश्वेल ¨प्रस स्थानापन्न कप्तान के तौर पर टीम की अगुआई कर चुके हैं। कभी नस्लीय भेदभाव के लिए बदनाम रहे दक्षिण अफ्रीका के कप्तान के रूप में अमला की नियुक्ति से जाहिर है कि क्रिकेट नस्लीय भेदभाव से बाहर निकलने को लेकर गंभीर है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम स्मिथ, ऑलराउंडर कैलिस और अनुभवी विकेटकीपर मार्क बाउचर की गैरमौजूदगी में श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी।

खेल की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें