Move to Jagran APP

अपनी गलती धौनी पर थोप रहा आवास बोर्ड

झारखंड राज्य आवास बोर्ड भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पर कार्रवाई को लेकर भारी दबाव में है। सौ से अधिक आवंटन रद कर चुका आवास बोर्ड अब अपनी गलतियों के लिए दूसरों को परेशान करने में जुट गया है। धौनी पर हरमू आवास कॉलोनी में गलत तरीके

By ShivamEdited By: Updated: Sat, 09 May 2015 01:08 AM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, रांची। झारखंड राज्य आवास बोर्ड भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पर कार्रवाई को लेकर भारी दबाव में है। सौ से अधिक आवंटन रद कर चुका आवास बोर्ड अब अपनी गलतियों के लिए दूसरों को परेशान करने में जुट गया है। धौनी पर हरमू आवास कॉलोनी में गलत तरीके से जमीन लेने का आरोप है। इसके लिए उन्हें पिछले दिनों एक नोटिस भेजा गया था।

दरअसल धौनी को एक प्लॉट राज्य सरकार की ओर से आवंटित किया गया था और उसके बगल के खाली प्लॉट की मांग धौनी ने की थी। कोई भी आवंटी ऐसी मांग कर सकता है। अब यह आवास बोर्ड का दायित्व है कि वह प्लॉट को किस श्रेणी में रखे। छूटे रह गए की श्रेणी में आने पर वह प्लॉट बगल के प्लॉट के आवंटी को देने का नियम है। इसी नियम के तहत धौनी को प्लॉट आवंटित हुआ। अब अगर यह छूटे प्लॉट की श्रेणी में नहीं था तो धौनी की क्या गलती? गलती उन अधिकारियों की है, जिन्होंने इसे इस श्रेणी में डाला।

दूसरी ओर, आवास बोर्ड नए प्रबंध निदेशक दिलीप झा के कामकाज संभालने के बाद लगातार कार्रवाईयां कर रहा है। धौनी के खिलाफ शिकायतें आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई का दबाव बनाया गया। बोर्ड ने आनन-फानन में धौनी को नोटिस जारी कर उनसे 15 दिनों में जवाब मांग लिया, लेकिन अपने अधिकारियों से कोई पूछताछ नहीं की। इस संबंध में दिलीप झा ने किसी प्रकार की टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।

.. तो टूटेगा धौनी का घर:

धौनी का मौजूदा आवास दो प्लॉटों को मिलाकर बना है। छूटे रह गए प्लॉट का आवंटन रद करने की जो प्रक्रिया शुरू हुई है उसके तहत कार्रवाई हुई तो धौनी को अपना घर तोड़ना पड़ सकता है।

छोड़ सकते हैं झारखंड:

धौनी का रांची में फॉर्म हाउस और एक बाइक शोरूम भी है, लेकिन रहने के लिए दूसरा मकान नहीं है। ऐसे में धौनी का हरमू स्थित घर टूटने की नौबत आई तो वह झारखंड छोड़ सकते हैं। इस तरह के संकेत उनके परिवार के सदस्यों ने दिए हैं।

आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

----------------