Move to Jagran APP

आखिरी टेस्ट शतक बनाना विशेष अहसास : कैलिस

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जैक कैलिस ने कहा कि पांच दिनी क्रिकेट में अंतिम बार खेलते हुए शतक जड़ना विशेष अहसास है। कैलिस ने कहा, 'यह विशेष अहसास है।

By Edited By: Updated: Tue, 31 Dec 2013 04:13 PM (IST)
Hero Image

डरबन। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जैक कैलिस ने कहा कि पांच दिनी क्रिकेट में अंतिम बार खेलते हुए शतक जड़ना विशेष अहसास है। कैलिस ने कहा, 'यह विशेष अहसास है। उस समय बल्लेबाजी के लिए उतरना अजीब होता है जब आपको पता होता है कि कल कुछ नहीं होगा और यह अपने देश के लिए शतक जड़ने का अंतिम मौका है।' अपने 165वें टेस्ट में खेल रहे इस महान ऑलराउंडर ने भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन अपने करियर का 45वां शतक जड़ा। कैलिस ने 316 गेंद में 13 चौकों की मदद से 115 रन की पारी खेली और दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

38 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा, 'यह अलग तरह का दबाव है। अंतिम बार नाइंटीज में पहुंचना सामान्य तौर पर नाइंटीज में पहुंचने से अलग है।' कैलिस अपनी इस पारी के दौरान 13,289 रन के साथ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंचे। उन्होंने भारत के राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा जिनके नाम पर 13288 रन दर्ज हैं।

पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका ने भारत से जीती टेस्ट सीरीज

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर