Move to Jagran APP

किरमानी को मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी को आज कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए चुना गया है। बीसीसीआइ की अवॉर्ड कमेटी ने आज ये फैसला लिया।

By ShivamEdited By: Updated: Thu, 24 Dec 2015 08:01 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी को आज कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए चुना गया है। बीसीसीआइ की अवॉर्ड कमेटी ने आज ये फैसला लिया।

आज मुंबई में बीसीसीआइ मुख्यालय में अवॉर्ड कमेटी की बैठक हुई। इस कमेटी में बीसीसीआइ अध्यक्ष शशांक मनोहर, बोर्ड सचिव अनुराग ठाकुर और द हिंदू के पूर्व संपादक एन.राम शामिल हैं। बीसीसीआइ देश के पहले कप्तान कर्नल कोटारी कनाकैया नायुडू की जन्मशती मना रहा है। इस अवसर पर उसने भारतीय क्रिकेट में मैदान के अंदर और बाहर उल्लेखनीय योगदान के लिए किसी एक व्यक्ति को सम्मानित करने के लिए नायुडू के नाम पर वार्षिक लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड की शुरुआत की। पुरस्कार में ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और 25 लाख रुपये का चेक शामिल है।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

किरमानी ने 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की थी। वो उस दौरान एक बेहतरीन विकेटकीपर बनकर सामने आए और शानदार प्रदर्शन करके सबका दिल जीता। 1981-82 के इंग्लैंड दौरे पर तो किरमानी ने लगातार तीन टेस्ट मैचों में एक भी बाइ न गंवाने का रिकॉर्ड बना डाला था। 1983 विश्व कप में किरमानी को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर चुना गया था। उस दौरान उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ कपिल देव के साथ 126 रनों की ऐतिहासिक व अटूट साझेदारी को भी अंजाम दिया जहां भारत ने हार के मुंह से निकलते हुए जीत दर्ज की थी। भारत सरकार ने 1982 में किरमानी को पद्मश्री से सम्मानित किया था। वह कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें