सीएसआई ने कीर्ति आजाद को दिया समर्थन
खेल को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए काम करने वाली क्लीन स्पोर्ट्स इंडिया (सीएसआइ) दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में कथित घोटाले को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ मोर्चा खोलने पर भाजपा से निलंबित किए गए पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद के समर्थन में उतर आई
By ShivamEdited By: Updated: Thu, 24 Dec 2015 08:05 PM (IST)
बेंगलुरू। खेल को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए काम करने वाली क्लीन स्पोर्ट्स इंडिया (सीएसआइ) दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में कथित घोटाले को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ मोर्चा खोलने पर भाजपा से निलंबित किए गए पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद के समर्थन में उतर आई है। क्लीन स्पोर्ट्स इंडिया (सीएसआइ) भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर भाजपा सांसद आजाद को पार्टी से निलंबित किए जाने पर सीएसआइ ने पार्टी की तीखी आलोचना की है।
सीएसआइ ने अपने समर्थन में बयान जारी करते हुए कहा, 'क्लीन स्पोर्ट्स इंडिया भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचार से लड़ रहे कीर्ति आजाद को पार्टी से हटाने के फैसले की निंदा करता है। सीएसआइ इस बात से दुखी है कि पूर्व क्रिकेटरों ने भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधी हुई है। बिशन सिंह बेदी को छोड़ दें तो ज्यादातर पूर्व क्रिकेटर भ्रष्ट क्रिकेट प्रशासन को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं।' सीएसआइ ने पूर्व ओलंपियन और अन्य खेल के दिग्गजों से अपील की है कि वे खेल को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने में आजाद का समर्थन करें।