टीम हार गयी, लेकिन कैप्टन कूल धौनी ने बनाये दो खास रिकॉर्ड
बेशक मुंबई इंडियंस के खिलाफ धौनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से करारी हार मिली हो लेकिन इस मैच में भी कैप्टन कूल ने एक नहीं बल्कि दो खास रिकॉर्ड बना ही दिए। क्या हैं ये रिकॉर्ड, आइए जानते हैं।
By ShivamEdited By: Updated: Sat, 09 May 2015 11:14 AM (IST)
चेन्नई। बेशक मुंबई इंडियंस के खिलाफ धौनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से करारी हार मिली हो लेकिन इस मैच में भी कैप्टन कूल ने एक नहीं बल्कि दो खास रिकॉर्ड बना ही दिए। क्या हैं ये रिकॉर्ड, आइए जानते हैं।
- 'मिस्टर नॉट आउट': इस मैच में धौनी ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली। ये आइपीएल में 38वीं बार था कि धौनी नॉट आउट पवेलियन लौटे थे। 38 बार कैप्टन कूल पवेलियन नाबाद लौटे हैं और उसमें कई बार वो अपनी टीम को जीत दिलाकर ही लौटे हैं।- सबसे ज्यादा 30+ :
महेंद्र सिंह धौनी ने इस मैच में एक बार फिर 30 रन का आंकड़ा पार किया जिसके साथ ही वो रिकॉर्ड 24 बार 30 रन से ऊपर का स्कोर बनाने में सफल रहे। आइपीएल में पांचवें स्थान या उससे नीचे के क्रम पर खेलते हुए कोई भी बल्लेबाज इतनी बार 30 का आंकड़ा पार नहीं कर सका है।आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें