Move to Jagran APP

कुछ इस अंदाज में सचिन ने कैलिस के 'फैसले' को सराहा

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारत के खिलाफ डरबन के किंग्समीड मैदान पर करियर के आखिरी टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जैक कैलिस की जमकर सराहना करते हुए उन्हें सही मायनों में चैंपियन खिलाड़ी करार दिया है।

By Edited By: Updated: Wed, 01 Jan 2014 08:47 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारत के खिलाफ डरबन के किंग्समीड मैदान पर करियर के आखिरी टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जैक कैलिस की जमकर सराहना करते हुए उन्हें सही मायनों में चैंपियन खिलाड़ी करार दिया है।

हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने गृह मैदान मुंबई में अपने करियर का 200वां टेस्ट मैच खेलकर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीकी हरफनमौला खिलाड़ी जैक कैलिस के क्रिकेट में किये गए योगदान की सराहना करते हुए ट्वीट किया ' कैलिस आपको शानदार करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई। आपने क्रिकेट को बहुत ही शानदार तरीके से खेला है। आपके खिलाफ खेलकर मैंने बहुत ही लुत्फ उठाया है। जैक आप वास्तव में चैंपियन खिलाड़ी है। संन्यास का फैसला बुरा नहीं है।'

गौरतलब है कि भारत के खिलाफ अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले जैक कैलिस महान हरफनमौला खिलाड़ियों में शुमार हैं। 18 वर्षो तक दक्षिण अफ्रीकी टीम की ओर से खेलते हुए जैक कैलिस ने 166 टेस्ट में 13,289 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका बल्लेबाजी औसत 55.37 है। टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने वालो में कैलिस से आगे केवल सचिन तेंदुलकर (15, 921) और रिकी पोटिंग (13, 378) हैं। इतना ही नहीं उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 292 विकेट और 200 कैच भी लपके हैं। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर (51) के बाद कैलिस (45) दूसरे स्थान पर है।

1995 में इंग्लैंड के खिलाफ पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने वाले कैलिस ने भले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन वह वनडे और टी-20 मैच खेलना जारी रखेंगे। कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 325 वनडे मैचों में 11,574 रन और 273 विकेट झटके हैं।

पढ़ें: टीम इंडिया के प्रदर्शन से 'खुश' धौनी ने इन पर निकाली अपनी भड़ास

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर