सचिन तेंदुलकर ने ही नहीं, उनके सास-ससुर ने भी की थी लव मैरिज!
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनके सास-ससुर ने भी लव मैरेज की थी शायद इस बात को बेहद कम लोग जानते हैं।
ऩई दिल्ली। क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि के प्यार के बारे में तो आप सब लोग जानते हैं लेकिन आज हम आपकों ऐसी प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे सुनकर यकीनन आप चौंक जाएंगे। क्या आप लोग जानते हैं कि अंजलि की तरह ही उनके माता-पिता ने भी लव मैरिज की थी।
बता दें कि सचिन के ससुर आनंद मेहता और सास एनाबेल की पहली मुलाकात लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ाई के दौरान हुई थी। जब दोनों ने एक दूसरे को देखा तो बस जादू सा चल गया था। अंजलि के पिता आनंद मेहता एक गुजराती बिजनेसमैन परिवार से आते हैं। जबकि उनकी मां ब्रिटिश हैं।
अगले साल भारत नहीं, विदेशी जमीन पर हो सकता है आईपीएल !
एनाबेल वहां सोशल एडमिनिस्ट्रेशन डिप्लोमा की छात्रा थीं। कॉलेज एक होने से दोनों का मिलना-जुलना भी काफी होने लगा था , और कुछ ही समय में दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गये। नजदीकियां बढ़ने लगी और एनाबेल को आनंद मेहता बेहद अच्छे लगने लगे। आनंद मेहता की सबसे बड़ी खासियत थी उनकी सादगी और समझदारी जिसके कारण एनाबेल उन्हें मन ही मन पसंद करने लगी।
आगे चलकर यही दोस्ती प्यार में बदल गई। जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। इस प्रेम कहानी में एक बड़ी रूकावट थी कि एनाबेल ब्रिटिश थीं, और आनंद मेहता से शादी करने के बाद उन्हें अपनी पूरी लाइफस्टाइल चेंज करनी पड़ती। एनाबेल वेस्टर्न कल्चर में पली बढ़ी थीं। वे इंडियन कल्चर के साथ एडजस्ट कर पाएंगी, इसी बात को लेकर आनंद मेहता थोड़े संशय में थे।
गजब की जोड़ीः एक ही मैच में लय से बाहर हुए, एक ही मैच में फिर गरजे
आनंद मेहता को परेशान देख एनाबेल ने विश्वास दिलाया कि उन्हें इंडियन कल्चर बेहद पसंद है और वे खुद को भी उसी में ढाल लेंगी। जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली और शादी के बाद 1966 में वे मुंबई आ गईं।