Move to Jagran APP

वीरू, युवी, जहीर और गंभीर टीम में, क्या यह है आखिरी मौका?

टीम इंडिया से बाहर चल रहे भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान और गौतम गंभीर को आखिरी लाइफलाइन के रूप में उस इंडिया 'ए' टीम में जगह दे दी गई है जो अगले महीने भारत दौरे पर आने वाली वेस्टइंडीज 'ए' टीम के खिलाफ दो चार-दिवसीय गैर आधिकारिक टेस्ट मैच खेलेगी। वहीं, युवराज सिंह को वेस्टइंडीज 'ए' के खिलाफ होने वाली तीन

By Edited By: Updated: Thu, 12 Sep 2013 03:20 PM (IST)
Hero Image

विशाखापंट्टनम। टीम इंडिया से बाहर चल रहे भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान और गौतम गंभीर को आखिरी लाइफलाइन के रूप में उस इंडिया 'ए' टीम में जगह दे दी गई है जो अगले महीने भारत दौरे पर आने वाली वेस्टइंडीज 'ए' टीम के खिलाफ दो चार-दिवसीय गैर आधिकारिक टेस्ट मैच खेलेगी। वहीं, युवराज सिंह को वेस्टइंडीज 'ए' के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज व एक टी20 मैच में उतरने वाली इंडिया 'ए' टीम की कमान सौंपी गई है।

पढ़ें: क्या धवन की उड़ान ही कारण है वीरू-गंभीर के करियर के अंत का?

जहीर, गंभीर, युवराज और सहवाग..यह चारों दिग्गज खराब फॉर्म और फिटनेस के चलते लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। जहीर, गंभीर और वीरू चेतेश्वर पुजारा की कप्तानी में शिमोगा (2-5 अक्टूबर) और हुबली (9-12 अक्टूबर) में होने वाले मैचों में खेलेंगे। इन तीनों दिग्गजों को पहले चार दिवसीय मैच में शामिल नहीं किया गया है जो कि मैसोर में होगा। वहीं, इस गैर आधिकारिक चार दिवसीय टेस्ट सीरीज के तीनों मैचों के लिए जम्मू-कश्मीर के ऑलराउंडर परवेज रसूल को टीम में जगह दी गई है। जबकि सात साल पहले आखिरी बार भारतीय टीम के लिए खेलने वाले उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को भी दूसरे और तीसरे चार-दिवसीय गैर आधिकारिक टेस्ट मैचों के लिए टीम में चुना गया है।

पढ़ें: विदेश में ट्रेनिंग के बाद वापसी के लक्ष्य के साथ स्वदेश लौटे जहीर-युवी

बात अगर युवराज सिंह की करें तो उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी में खेला था और अब वह वनडे व टी20 इंडिया 'ए' टीम की कमान संभालेंगे जिसमें उनमुक्त चंद, रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान, इरफान पठान, जयदेव उनादकट और प्रवीण कुमार जैसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। इस गैर आधिकारिक वनडे सीरीज के सभी मैच बैंगलुरू में ही 15, 17 और 19 सितंबर को खेले जाएंगे। वहीं, एकमात्र टी20 मुकाबला भी 21 सितंबर को बैंगलुरू में ही खेला जाएगा। उधर, दूसरी तरफ युवराज सिंह को एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी इंडिया ब्लू टीम की कमान भी सौंपी गई है जबकि इंडिया रेड टीम की कमान इरफान पठान को सौंपी गई है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर