जितनी तेज गेंद, उतना ही करारा प्रहार, धवन का है कुछ ऐसा अंदाज
भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी शिखर धवन का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिचें उनकी शैली के अनुकूल होंगी। भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह फिर भी साल के अंत में भारतीय टीम के दौरे से पहले तालमेल बिठाने के लिए अपनी बल्लेबाजी पर मेहनत करेंगे।
By Edited By: Updated: Tue, 02 Apr 2013 12:53 PM (IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी शिखर धवन का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिचें उनकी शैली के अनुकूल होंगी। भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह फिर भी साल के अंत में भारतीय टीम के दौरे से पहले तालमेल बिठाने के लिए अपनी बल्लेबाजी पर मेहनत करेंगे।
धवन ने कहा, दक्षिण अफ्रीकी हालातों में प्रदर्शन करना निश्चित रूप से एक बड़ी चुनौती होगी, लेकिन मैं इस चुनौती का लुत्फ उठाऊंगा। मुझे हमेशा ही ऐसी पिचें पसंद हैं जिन पर उछाल होती है। मुझे तेज गेंदबाजों का सामना करना अच्छा लगता है। बल्कि गेंदबाजों की रफ्तार जितनी ज्यादा होगी, मेरे लिए उतना ही अच्छा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण मैच में 187 रन की शानदार पारी खेलने वाले 27 वर्षीय धवन को लगता है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे की तैयारी के लिए अभी भी काफी समय बचा है। अंगुली में फ्रैक्चर के कारण आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाने वाले धवन ने कहा, यह दौरा नवंबर के अंत में है, इसलिए अब भी समय बचा है और काफी क्रिकेट खेला जाना है। लेकिन हमें निश्चित रूप से सीरीज के लिए अच्छी तरह तैयार होना होगा। मुझे दक्षिण अफ्रीका की चुनौती के लिए तैयार होने के लिए अपना विशिष्ट बल्लेबाजी अभ्यास करना होगा। मुझे दो हफ्ते के समय में फिट होने और दूसरे दौर से आईपीएल में खेलने की उम्मीद है। धवन एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने पिछले दो सत्र में डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए दुनिया के नंबर एक तेज गेंदबाज डेल स्टेन का नेट पर सामना किया है, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि टेस्ट सीरीज में इससे कुछ फर्क पड़ेगा। दिल्ली के सलामी बल्लेबाज ने कहा, हां, मैंने नेट पर डेल की गेंदों का काफी सामना किया है, लेकिन जब हम मैच में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मुझे अच्छे प्रदर्शन करने का भरोसा है, लेकिन मैं इससे आगे के बारे में नहीं सोचना चाहता।
शिखर की परीक्षा अभी बाकी : यशपाल वहीं, अगर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चयनकर्ता यशपाल शर्मा की बात मानें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में धमाल मचाने वाले शिखर धवन की असली परीक्षा अभी बाकी है। ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देने वाली भारतीय टीम के विदेश में प्रदर्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस टीम में जिन युवाओं ने धमाल मचाया है। उनमें तकरीबन सभी को विदेशी पिचों पर खेलने का अनुभव है। केवल धवन की परीक्षा होनी बाकी है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर