धवन के रिकॉर्ड धमाल ने द.अफ्रीका 'ए' को दिखाए दिन में तारे
एकदिवसीय मैचों की त्रिकोणीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 'ए' के खिलाफ शिखर धवन ने धमाल मचाते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ दिया। धवन (24
By Edited By: Updated: Tue, 13 Aug 2013 08:47 AM (IST)
प्रिटोरिया। एकदिवसीय मैचों की त्रिकोणीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 'ए' के खिलाफ शिखर धवन ने धमाल मचाते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ा। धवन (248) के दोहरे शतक और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 109) के शानदार शतक की बदौलत भारत 'ए' ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 433 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 48.4 ओवर में 394 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस तरह भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका को 39 रनों से हरा दिया।
433 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफीका ए के सलामी बल्लेबाज रीज हेनड्रिक्स और रीली रोसोव ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों के बीच 12.4 ओवर में 121 रनों की साझेदारी हुई। रोसोव (43) को 13वें ओवर की चौथी गेंद पर शाहबाज नदीम ने बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद हेनड्रिक्स का साथ देने डीन एल्गर (15) मैदान पर आए लेकिन 16वें ओवर की चौथी गेंद पर सुरेश रैना ने उन्हें पुजारा के हाथों आउट कराकर भारत को दूसरी सफलता दिला। इसके बाद हेनड्रिक्स का साथ देने बॉघन वान जारसविल्ड आए। दोनों बल्लेबाजों ने मैदान के चारो ओर आकर्षक शॉट लगाकर भारतीय कप्तान चेतेश्वर पुजारा के माथे पर चिंता की लकीर खिंच दी। तभी भारतीय कप्तान ने 25वां ओवर स्टुअर्ट बिन्नी को थमाया। इसी ओवर की पांचवी गेंद पर बिन्नी ने हेनड्रिक्स को बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। हेनड्रिक्स के आउट होने के समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 203 रन था। हेनड्रिक्स के आउट होने के बाद जस्टिन ऑनटॉग बल्लेबाज के लिए मैदान पर आए। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। भारतीय कप्तान ने शिखर धवन को 36वें ओवर फेंकने के लिए थमाई। धवन ने कप्तान को निराश नहीं किया। उन्होंने 36वें ओवर की चौथी गेंद पर ऑनटॉग (49) को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 78 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इसके बाद डेन विलास बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए लेकिन वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। उन्हें ईश्वर पांडे ने 37वें ओवर की पांचवीं गेंद पर स्वयं कैच लेकर दक्षिण अफ्रीका ए को पांचवा झटका दिया।
दक्षिण अफ्रीका का पांचवा विकेट 278 रन पर गिरा। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को संभालने की जिम्मेदारी जार्सवेल्ड (108) पर आग गई। उन्होंने शतक लगा टीम को उबारने की कोशिश की लेकिन वें 46वां ओवर फेंकने आए ईश्वर पांडे की चौथी गेंद पर सुरेश रैना को कैच देकर चलते बने। जार्सवेल्ड का विकेट 376 रन पर गिरा। इसके बाद के बल्लेबाजों ने अपना विकेट गंवा भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मर्वे(36),डेन पीएट(0), हर्डस विल्जोन(7) जल्द आउट हो गए। ब्यूरन हेनड्रिक्स 2 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ए की पूरी टीम 48.4 ओवर में 394 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से इश्वर पांडे ने 4, जयदेव उनाद्कट ने 2 और सुरेश रैना, शाहबाज नदीम, स्टुअर्ट बिन्नी और शिखर धवन ने 1-1 विकेट लिए।
पढ़ें : धुआंधार धवन ने सबको हिलाकर रख दिया इससे पहले भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने महज 150 गेंदों में 30 चौके और 7 छक्कों की बदौलत शानदार 248 रन बनाए। भारत 'ए' की तरफ से सलामी बल्लेबाज के तौर पर शिखर धवन और मुरली विजय बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका 'ए' के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट लगाए। लेकिन मुरली ने 40 रनों की संक्षिप्त पारी में 37 गेंदों का सामना किया। उन्हें हेंड्रिक्स ने विलास के हाथों कैच आउट कराया। पढ़ें : धवन ने पहले रन बरसाए, अब उनपर होगी पैसों की बरसात दूसरी ओर, शिखर धवन की विस्फोटक बल्लेबाजी का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 248 रनों की पारी में 30 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए। इसके लिए उन्होंने 150 गेंदें खेली। धवन को थिरॉन विलास के हाथों कैच आउट कराकर भारत 'ए' को दूसरा झटका दिया। पढ़ें : टीम इंडिया में एक नहीं दो-दो राउडी इसके बाद पुजारा का साथ देने सुरेश रैना आए लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके और 6 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर विल्जोएन ने मर्वे के हाथों कैच आउट कर चलता कर दिया। इसके बाद दिनेश कार्तिक आए । कार्तिक 18 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका 'ए' की तरफ से विल्जोएन, थेरोन और हेंड्रिक्स को 1-1 विकेट मिले।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर