Move to Jagran APP

महाराष्ट्र में IPL मैचों के आयोजन पर बांबे हाईकोर्ट में अब कल होगी सुनवाई

महाराष्ट्र में सूखे के चलते आईपीएल मैचों के आयोजन पर बांबे हाईकोर्ट में सुनवाई स्थगित हो गई है। अब मामले की सुनवाई कल फिर होगी।

By anand rajEdited By: Updated: Tue, 12 Apr 2016 05:52 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। महाराष्ट्र में सूखे के चलते आईपीएल मैचों के आयोजन पर बांबे हाईकोर्ट में सुनवाई स्थगित हो गई है। अब मामले की सुनवाई कल फिर होगी। साथ ही अदालत ने BCCI से पुणे में होने वाले IPL मैचों को स्थानांतरित करने पर विचार करने को कहा है।

इससे पहले आज अदालत में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने अदालत में बताया कि मामले में याचिका दायर होने और अदालत के हस्तक्षेप के बाद ही एमसीए ने RWITC के साथ समझौता किया। वकील ने अदालत में कहा कि एमसीए अपने पानी के स्रोत का खुलासा नहीं कर रही है। वहीं बीसीसीआई के वकील रफीक अपने साथ आधे लीटर पानी की बोतल लेकर उन्होंने दावा किया कि इसे पिचों के लिए इस्तेमाल में लाया जा रहा है। बीसीसीआई के वकील ने बताया कि ये पानी पीने के लायक नहीं है।

वहीं बांबे हाईकोर्ट ने एमिकस क्यूरी वकील ए कुंभकोनी को राज्य सरकार के एफिडेविट पर 3 मई तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। साथ ही अदालत ने बीसीसीआ से सवाल किया कि क्या RWITC लिखित में देगा कि वो मैचों के लिए सीवेज का पानी देने को तैयार है।

गौरतलब है कि IPL में पानी की बर्बादी से संबंधित याचिका पर आज सुबह सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने बांबे हाई कोर्ट में कहा कि सिर्फ RWITC का पानी ही स्टेडियम्स और पिचों की देखभाल के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। एमसीए के वकील ने कहा कि RWITC द्वारा सप्लाई किया जा रहा पानी पिचों की देखभाल के काफी है।

मुंबई और पुणे में होने वाले 17 मैचों के लिए बीसीसीआइ के वकील ने कोर्ट को बताया कि इन मैचों के लिए हम सिवेज ट्रिटेड वाटर का इस्तेमाल करेंगे।

वहीं आज सुनवाई के दौरान बीसीसीआइ के वकील ने कोर्ट को बताया कि आइपीएल की फ्रेंजाइजी टीम किंग्स इलेवन पंजाब अपने तीन मैचों को नागपुर से मोहाली शिफ्ट करने को तैयार है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें