Move to Jagran APP

बीसीसीआइ के 3 अधिकारी, जिन्होंने बैठक का बनाया मजाक!

रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने आपात बैठक बुलाई, जिसमें बोर्ड के सभी सदस्यों को शामिल होने के लिए कहा गया। पहले यह बैठक सुबह 11 बजे तय थी, लेकिन बाद में समय में बदलाव करते हुए इसे दिन में 2.30 बजे कर दिया गया। यह बदलाव इसलिए किया गया, ताकि बोर्ड के सभी सदस्य बैठक में शामिल ह

By Edited By: Updated: Mon, 03 Jun 2013 01:51 PM (IST)

नई दिल्ली। रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने आपात बैठक बुलाई, जिसमें बोर्ड के सभी सदस्यों को शामिल होने के लिए कहा गया। पहले यह बैठक सुबह 11 बजे तय थी, लेकिन बाद में समय में बदलाव करते हुए इसे दिन में 2.30 बजे कर दिया गया। यह बदलाव इसलिए किया गया, ताकि बोर्ड के सभी सदस्य बैठक में शामिल होने चेन्नई पहुंच जाएं, लेकिन बोर्ड के तीन अधिकार इसके बावजूद चेन्नई जाना उचित नहीं समझे और दिल्ली में ही बैठकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में हिस्सा लिया।

ये तीनों हैं : राजीव शुक्ला, अरुण जेटली और अनुराग ठाकुर। इन तीन अधिकारियों के पास इतना भी समय नहीं था कि ये उस बैठक में शामिल होने पहुंच सके, जिसमें बोर्ड के अध्यक्ष के भविष्य पर फैसला होना था। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष आईएस बिंद्रा ने बैठक के बाद यह आरोप भी लगाया कि उन्हें छोड़कर किसी ने भी श्रीनिवासन का इस्तीफा नहीं मांगा।

बैठक से पहले इस बात पर चर्चा थी कि अधिकतर सदस्य श्रीनिवासन के खिलाफ हैं, लेकिन बैठक के दौरान किसी ने भी श्रीनिवासन के खिलाफ आवाज नहीं उठाई। ऐसा लगा, मानो पूरा बैठक ही फिक्स हो। यानि पूरी कहानी पहले से ही लिखी गई हो। शुक्ला, जेटली और अनुराग ठाकुर का चेन्नई जाकर बैठक में शामिल नहीं होना इसी बात की ओर संकेत कराता है।

इसके अलावा यह सवाल भी उठता है कि क्या ये तीनों श्रीनिवासन से नजरें नहीं मिलाना चाहते थे? तीनों ने बड़ी ही आसानी से इस बात पर सहमति जता दी कि श्रीनिवासन इस्तीफा नहीं देंगे, बल्कि फिक्सिंग की जांच तक अध्यक्ष पद से दूरी बनाए रखेंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर