15 साल के सरफराज का जलवा, भारत ने श्रीलंका को धोया
पंद्रह वर्षीय सरफराज खान और कुलदीप यादव की कमाल की गेंदबाजी से भारत ने गुरुवार को यहां तीसरे और आखिरी युवा (अंडर-19) वनडे मैच में श्रीलंका को सात विकेट से करारी शिकस्त देकर 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। इन दोनों टीमों के बीच पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, जबकि भारत ने कुरुणेगला में खेला गया दूसरा मैच 22 रन से जीता था। इससे पहले दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थी।
दांबुला। पंद्रह वर्षीय सरफराज खान और कुलदीप यादव की कमाल की गेंदबाजी से भारत ने गुरुवार को यहां तीसरे और आखिरी युवा (अंडर-19) वनडे मैच में श्रीलंका को सात विकेट से करारी शिकस्त देकर 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। इन दोनों टीमों के बीच पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, जबकि भारत ने कुरुणेगला में खेला गया दूसरा मैच 22 रन से जीता था। इससे पहले दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थी।
मुंबई के ऑफ स्पिनर सरफराज ने 27 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि कुलदीप ने 16 रन के एवज में तीन बल्लेबाज पवेलियन भेजे जिससे पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाली श्रीलंकाई टीम 39.1 ओवर में 137 रनों पर ढेर हो गई। श्रीलंका की तरफ से केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें प्रियमल परेरा ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। मेजबान पारी की रीढ़ तोड़ने वाले सरफराज अंडर-19 टीम के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं।