Move to Jagran APP

दुनिया का सबसे तेज धावक आज दिखाएगा क्रिकेट में जलवा

उसैन बोल्ट को लोगों ने ट्रैक पर फर्राटा भरते हुए तो कई बार देखा होगा, लेकिन यह पहला मौका होगा जब लोग उन्हें क्रिकेट खेलते

By Edited By: Updated: Tue, 02 Sep 2014 10:54 AM (IST)
बेंगलूर। उसैन बोल्ट को लोगों ने ट्रैक पर फर्राटा भरते हुए तो कई बार देखा होगा, लेकिन यह पहला मौका होगा जब लोग उन्हें क्रिकेट खेलते देखेंगे। भारत के अपने पहले दौरे पर पहुंचे दिग्गज फर्राटा धावक बोल्ट मंगलवार को भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की अगुआई वाली टीम के खिलाफ चार-चार ओवर का प्रदर्शनी मैच खेलेंगे। युवी की टीम में जहीर खान भी होंगे और दोनों टीमों में सात-सात खिलाड़ी होंगे।

बोल्ट की टीम में उनके स्कूल के दिनों के मित्र और निजी सहायक न्युगेंट वाल्कर जूनियर के अलावा भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह भी होंगे। दोनों ही टीमों में एक-एक विशेषज्ञ विकेटकीपर होगा। बोल्ट और युवराज पूरे चार ओवर की पारी के दौरान बल्लेबाजी करते रह सकते हैं। नियमानुसार हर बार आउट होने पर कुल रन में से चार रन काट लिए जाएंगे।

जमैका के बोल्ट इससे पहले भी हमवतन क्रिकेटर क्रिस गेल के खिलाफ एक प्रदर्शनी मैच में अपना हुनर दिखा चुके हैं। उस टी-20 मैच में गेल द्वारा छक्का खाने के बाद अगली ही गेंद पर बोल्ट ने स्टार क्रिकेटर को बोल्ड करके अपना हिसाब बराबर कर लिया था।आइपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर टीम के समर्थक बोल्ट ने क्रिकेट के प्रति अपना आकर्षण पहले भी जाहिर किया है। एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि क्रिकेट उनका पहला प्यार था। वह एक समय तेज गेंदबाज बनना चाहते थे और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार यूनिस उनके पसंदीदा क्रिकेटर थे।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें