विश्व कप के लिए 'मिशन ऐरोन', अब छूटेंगे बल्लेबाजों के पसीने
भारतीय युवा तेज गेंदबाज वरुण ऐरोन इस समय उभरती हुई युवा भारतीय टीम के चमकते चेहरे हैं। उनकी रफ्तार के सभी कायल हैं और इसी
By Edited By: Updated: Wed, 03 Sep 2014 01:06 PM (IST)
नई दिल्ली। भारतीय युवा तेज गेंदबाज वरुण ऐरोन इस समय उभरती हुई युवा भारतीय टीम के चमकते चेहरे हैं। उनकी रफ्तार के सभी कायल हैं और इसी रफ्तार को बेहतर लाइन लेंथ व संयमित तौर पर संवारने के लिए उन्हें एक ऐसे नाम का साथ मिला है जिससे ट्रेनिंग लेना या उनके साथ खेलना हर युवा गेंदबाज के लिए सपने जैसा होता है। बीसीसीआइ ने 2015 आइसीसी क्रिकेट विश्व कप को देखते हुए इस पूर्व दिग्गज से सहायता लेने की तैयारी की है क्योंकि ये दिग्गज उन्हीं ऑस्ट्रेलियाई पिचों का सरताज रहा है जहां इस बार विश्व कप होना है।
- ये है वो धुरंधरः हम बात कर रहे हैं अपने रिटायरमेंट से पहले दुनिया के तमाम दिग्गज बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाने वाले ऑस्ट्रेलिया के महानतम गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा की। मैकग्रा इन दिनों एमआरएफ पेस अकादमी का हिस्सा हैं और इस अकादमी का करार बीसीसीआइ के साथ है। इसी के जरिए ऐरोन को मैकग्रा से ट्रेनिंग लेने का मौका मिला है जो सत्र 10 दिन तक चलेगा। बीसीसीआइ ने इस अकादमी के साथ किए गए करार में दस दिन का कैंप लगाया है जहां भारत के शीर्ष उभरते हुए युवा गेंदबाजों को ट्रेनिंग का मौका मिलेगा लेकिन जिस एक गेंदबाज पर सबसे ज्यादा ध्यान केंद्रित रहेगा वो ऐरोन ही हैं।- 'मिशन ऑस्ट्रेेलिया' की तैयारी अभी सेः
ऐरोन को मैकग्रा से ट्रेनिंग दिलाने का सबसे बड़ा मकसद है इस साल के अंत में होने वाला भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा और फिर नए साल में होने वाला आइसीसी विश्व कप जहां ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की तेज रफ्तार पिचों पर भारत अपना खिताब बचाने उतरेगा। भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट मैच खेलेगा और ऐरोन इसके साथ वनडे सीरीज से टीम में वापसी करने का प्रयास करेंगे। ऐरोन के अलावा इश्वर पांडे और अशोक डिंडा को भी इस अभ्यास सत्र का हिस्सा बनने का मौका मिला है।क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें