Move to Jagran APP

सचिन के लिए चैंपियंस लीग जीतना चाहते हैं भज्जी

भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (भज्जी) चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस को जीताकर मास्टर ब्लास्टर सचिन को शानदार विदाई देना चाहते हैं।

By Edited By: Updated: Tue, 17 Sep 2013 01:50 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (भज्जी) चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस को जीताकर मास्टर ब्लास्टर सचिन को शानदार विदाई देना चाहते हैं।

इस बारे में उन्होंने कहा कि इस समय मेरा ध्यान चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस के लिए बेहतर प्रदर्शन करने पर है। मैं कुछ वर्षो तक सचिन के साथ खेला है। हमने आइपीएल का खिताब जीता और अब सचिन मुंबई इंडियंस की ओर से अपना आखिरी टूर्नामेंट खेलेंगे। हम यह टूर्नामेंट सचिन तेंदुलकर के लिए जीतना चाहते हैं।

पढ़ें: लय में लौटे युवराज, टीम इंडिया में वापसी का ठोका दावा

भारतीय टीम में वापसी पर हरभजन सिंह कहा कि इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में मुझे खुद पर भरोसा है। मै पिछली बातों पर ध्यान न देकर आगे के बारे में सोचता हूं। उन्होंने कहा कि 100 टेस्ट मैच खेलना मेरे लिए यादगार था। मेरे लिए यह एक एतिहासिक पल है। उन्होंने खुद पर विश्वास जताते हुए कहा कि मैं अभी 150 टेस्ट विकेट अभी ले सकता हूं।

गौरतलब है कि भारतीय टीम की ओर से हरभजन सिंह ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इसी वर्ष मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबकि आखिरी वनडे मैच जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। भारत की ओर से अब तक हरभजन सिंह ने 101 टेस्ट मैच में 413 विकेट जबकि वनडे में 229 मैचों में खेलते हुए 259 विकेट झटके हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर