Move to Jagran APP

2014 के विवादित व अधूरे दौरे को पूरा करना चाहता है वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अब विवादित व अधूरे रहे 2014 के भारत दौरे को पूरा करना चाहता है। वेस्टइंडीज बोर्ड का कहना है कि वे 2016 में भारतीय टीम की मेजबानी करना चाहते हैं अगर वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन इस सीरीज को लेकर अपनी रजामंदी दे दे।

By ShivamEdited By: Updated: Thu, 24 Dec 2015 03:31 PM (IST)

सेंट जॉन्स (एंटीगा)। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अब विवादित व अधूरे रहे 2014 के भारत दौरे को पूरा करना चाहता है। वेस्टइंडीज बोर्ड का कहना है कि वे 2016 में भारतीय टीम की मेजबानी करना चाहते हैं अगर वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन इस सीरीज को लेकर अपनी रजामंदी दे दे।

गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अपने आंतरिक विवादों के चलते दौरा बीच में ही छोड़कर वापस जाने का फैसला लिया था। उस फैसले से बीसीसीआइ को बेहद निराशा हुई थी और बचे हुए समय की भरपाई के लिए उसने श्रीलंका को एक छोटी वनडे सीरीज के लिए न्योता दिया था। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उस दौरान बीसीसीआइ से अपने खिलाड़ियों के बर्ताव के लिए माफी मांगी थी और अब उस सीरीज को पूरा करने के लिए वे भारतीय टीम की मेजबानी करने को लेकर उत्सुक हैं।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें