कोहली के सहारे डीडीसीए ने केजरीवाल पर साधा निशाना
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के क्रिकेटरों के चयन में भ्रष्टाचार के आरोप आधारहीन है और इसके लिए वह मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा दायर करेगा। डीडीसीए के कार्यकारी प्रमुख चेतन चौहान ने कहा कि यदि ये आरोप सत्य होते तो आज विराट कोहली
By sanjay savernEdited By: Updated: Thu, 31 Dec 2015 04:06 PM (IST)
नई दिल्ली। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के क्रिकेटरों के चयन में भ्रष्टाचार के आरोप आधारहीन है और इसके लिए वह मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा दायर करेगा। डीडीसीए के कार्यकारी प्रमुख चेतन चौहान ने कहा कि यदि ये आरोप सत्य होते तो आज विराट कोहली कप्तान नहीं होते।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में डीडीसीए में क्रिकेटर्स के चयन में भयंकर घोटाले का आरोप लगाया था। उन्होंने उजागर किया था कि एक सीनियर जर्नलिस्ट के बेटे के टीम में चयन के लिए उसकी पत्नी को रात में घर पर भेजने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा था- 'एक सीनियर जर्नलिस्ट का बेटा क्रिकेट खेलता है। उसने मुझे बताया कि उनके बेटे का टीम में चयन हो गया है, लेकिन शाम को जब सूची जारी की गई की तो उसका सूची में नाम नहीं था। अगले दिन उस जर्नलिस्ट की पत्नी को एसएमएस मिला कि यदि आप रात को मेरे ऑफिस में आ जाओगी तो आपके बेटे का चयन हो जाएगा।' वैसे मुख्यमंत्री ने इस मामले में किसी का नाम उजागर नहीं किया। चेतन चौहान ने कहा- 'एसोसिएशन को इस तरह के आरोपों की कोई जानकारी नहीं है और हमारे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। यदि किसी की कोई शिकायत है तो वह डीडीसीए के पास आ सकता है, उनके नाम गुप्त रखे जाएंगे। यह गंभीर मामला है और इससे पूरी गंभीरता से निपटना चाहिए। श्री केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने अरूण जेटली के डीडीसीए प्रेसीडेंट रहते वक्त भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। डीडीसीए ने इन आरोपों का खंडन किया है। जेटली 2013 तक 13 वर्षों के लिए डीडीसीए अध्यक्ष रहे थे। जेटली ने मुख्यमंत्री केजरीवाल और आप के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है।