जब 8 साल के एक लड़के ने युवराज को बोल्ड कर होश उड़ाए
कुछ लोग कहते हैं कि प्रतिभा खून में होती है..इसका एक नजारा तब देखने को मिला जब एक आठ साल के लड़के ने युवराज सिंह जैसे दिग्गज बल्लेबाज को बोल्ड कर दिया।
By Edited By: Updated: Sun, 25 Aug 2013 10:55 PM (IST)
जागरण न्यूज नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा। कुछ लोग कहते हैं कि प्रतिभा खून में होती है..इसका एक नजारा तब देखने को मिला जब एक आठ साल के लड़के ने युवराज सिंह जैसे दिग्गज बल्लेबाज को बोल्ड कर दिया। यह लड़का है मुंबई का आठ साल का स्पिनर मुशीर खान, जो कि युवा बल्लेबाज सरफराज खान का छोटा भाई है, वही सरफराज खान जिन्होंने स्कूल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था। पहले बड़े भाई ने विश्व क्रिकेट के सबसे दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को आंखें दिखाईं तो वहीं अब छोटा भाई युवराज सिंह जैसे दिग्गज बल्लेबाज को आउट करके लाइमलाइट में आ चुका है।
पढ़ें: युवराज वापसी के लिए बेकरार सरफराज को पिता व कोच नौशाद के साथ घर लौटना था, लेकिन उन्होंने वह ट्रेन नहीं पकड़ी। क्योंकि यह बायें हाथ का स्पिनर 2011 विश्व कप जीत के हीरो युवराज सिंह से शनिवार को उनकी अकादमी के उद्घाटन के मौके पर मिलने का मौका नहीं चूकना चाहता था। मुशीर युवराज से मिले और उन्हें उनके खिलाफ एक मैत्री मैच खेलने का मौका भी मिला। इस नन्हे गेंदबाज ने स्टार बल्लेबाज को मैच में बोल्ड भी किया। मुशीर ने कहा, 'दरअसल उन्होंने इस गेंद से पहले वाली गेंद पर छक्का जड़ा था। इसके बाद मैंने गेंद थोड़ी आगे पिच कराई।' मैच के बाद युवराज ने मुशीर को एक गेंद भेंट की, जिस पर लिखा था 'वह शानदार गेंद थी, मुशीर'। मुशीर के पिता नौशाद खान ने कहा, 'मैं अपनी खुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मेरे बेटे के लिए यह बड़ा मौका था।' पढ़ें: सचिन का भी उस्ताद निकला यह युवा खिलाड़ी
मुशीर के बड़े भाई सरफराज मुंबई क्रिकेट में अपनी पहचान बना चुके हैं। 2009 में हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में रिजवी स्प्रिंगफील्ड की तरफ से खेलते हुए सरफराज ने 439 की रिकॉर्ड पारी खेलकर विस्डन में अपना नाम दर्ज कराया था। सरफराज ने स्कूल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का 326 रन का रिकॉर्ड तोड़ा था। इसी तरह मुशीर ने अंडर-14 जाइल्स शील्ड टूर्नामेंट में अपने पदार्पण मैच में 8-5-11-6 के आंकड़े के साथ गेंदबाजी करते हुए विस्डन में अपना नाम दर्ज कराया था। (मिड-डे)
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर