Move to Jagran APP

भारत-जिंबॉब्वे दूसरा वनडे आज, विराट के योद्धा करते रहेंगे प्रहार

हरारे। टीम इंडिया के युवा कप्तान विराट कोहली के धमाकेदार शतक के दम पर पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में जिंबाब्वे पर 6 विकेट से जानदार जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया अब दूसरे मुकाबले में भी अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी जिसके लिए भारतीय खिलाड़ी कमर कस चुके हैं। युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी टीम इ

By Edited By: Updated: Fri, 26 Jul 2013 07:52 AM (IST)
Hero Image

हरारे। टीम इंडिया के युवा कप्तान विराट कोहली के धमाकेदार शतक के दम पर पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में जिंबाब्वे पर 6 विकेट से जानदार जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया अब दूसरे मुकाबले में भी अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी जिसके लिए भारतीय खिलाड़ी कमर कस चुके हैं।

युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने दौरे की शानदार शुरुआत करते हुए पहले मैच में बुधवार को जिंबॉब्वे को छह विकेट से हराया था। बतौर कप्तान पहली बार कोई विदेशी दौरा कर रहे कोहली और उनके युवा साथियों के लिए यह जीत प्रेरणादायी और उत्साहवर्धक है। अपना पहला वनडे मैच खेल रहे अंबाती रायुडू और जयदेव उनादकट के अच्छे प्रदर्शन से भारतीय टीम को नई ऊर्जा मिली है। मैच में हालांकि भारत की अनुभवहीन गेंदबाजी चिंता का सबब रही, क्योंकि जिंबाब्वे के कुछ बल्लेबाजों ने काफी रन बनाए। सिकंदर रजा शतक के करीब पहुंचे, जबकि एल्टन चिगुंबुरा ने 34 गेंदों में 43 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल थे।

सलामी बल्लेबाज के तौर पर सफलता के झंडे गाड़ने वाले रोहित शर्मा और शिखर धवन को पहले ही मैच में नाकामी खल रही होगी, लेकिन वह इसकी भरपाई दूसरे मैच में करना चाहेंगे। यही हाल सुरेश रैना का होगा, जो पहले मैच में खाता भी नहीं खोल सके। रैना के लिए जिंबाब्वे दौरा अब तक अच्छा नहीं रहा है। 2010 में कप्तान के तौर पर यहां त्रिकोणीय सीरीज खेलने वाले रैना को इस बात की राहत होगी कि भारतीय टीम ने एक बड़ी जीत के साथ जिंबाब्वे से बीती सीरीज में मिली लगातार दो हार का हिसाब बराबर कर लिया, लेकिन इस अफ्रीकी देश में उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन चिंता का विषय है।

स्ट्राइक गेंदबाज के तौर पर विनय कुमार को अपने युवा साथियों के लिए प्रेरणा बनना होगा, क्योंकि पहले मैच में उन्होंने नौ ओवरों में 57 रन खर्च किए थे। कप्तान ने जिन छह गेंदबाजों को पहले मैच में आजमाया था, उनमें विनय सबसे महंगे साबित हुए थे। विनय को अब आक्रमण पंक्ति की धुरी बनकर टीम की जीत में योगदान देना होगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर