हाल ही में रिलीज हुई मिल्खा सिंह पर आधारित फिल्म भाग मिल्खा भाग में जो अभ्यास के जबरदस्त दृश्य फरहान अख्तर पर दिखाए गए हैं, ऐसा ही कुछ इस समय फ्रांस में भी चल रहा है। फिल्म में जिस कलाकार ने फरहान अख्तर के कोच की भूमिका अदा की थी वह थे युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह, और अब फ्रांस में असल जिंदगी में उनका बेटा भी कुछ इसी अंदाज में वापसी की कोशिश में जुटा है। युवराज सिंह अकेले नहीं हैं, उनका साथ दे रहे हैं भारतीय टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज जहीर खान जो खुद भी टीम में दोबारा वा
By Edited By: Updated: Fri, 26 Jul 2013 10:23 AM (IST)
नई दिल्ली। हाल ही में रिलीज हुई मिल्खा सिंह पर आधारित फिल्म भाग मिल्खा भाग में जो अभ्यास के जबरदस्त दृश्य फरहान अख्तर पर दिखाए गए हैं, ऐसा ही कुछ इस समय फ्रांस में भी चल रहा है। फिल्म में जिस कलाकार ने फरहान अख्तर के कोच की भूमिका अदा की थी वह थे युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह, और अब फ्रांस में असल जिंदगी में उनका बेटा भी कुछ इसी अंदाज में वापसी की कोशिश में जुटा है। युवराज सिंह अकेले नहीं हैं, उनका साथ दे रहे हैं भारतीय टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज जहीर खान जो खुद भी टीम में दोबारा वापसी के इरादे से इस ट्रेनिंग का हिस्सा बने हैं।
भारत-जिंबॉब्वे के बीच दूसरा वनडे मैच आजअभी तक यह खबर थी कि युवराज सिंह और जहीर खान इन दिनों फ्रांस में जबरदस्त ट्रेनिंग कर रहे हैं लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि यह ट्रेनिंग कितनी कठिन और दिलचस्प है, खैर, पिछले दस दिनों के अंदर जहीर, युवराज और खासतौर पर उनके स्पेशल ट्रेनर टिम एक्सटर द्वारा ट्विटर पर जारी कुछ दिलचस्प तस्वीरों ने यह साफ कर दिया है कि दोनों खिलाड़ी किस कदर मेहनत में जुटे हैं और उनका लक्ष्य भी साफ है, टीम इंडिया में वापसी। युवराज सिंह और जहीर खान फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और दोनों ही लगातार अपने प्रदर्शन या फिटनेस से जूझते आए हैं, इसलिए इन दोनों ने कहीं दूर जाकर ट्रेनिंग करके सरप्राइज एंट्री मारने की ठानी है।
क्रिकेट की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करेंखबरों के मुताबिक दोनों दिग्गज खिलाड़ी 42 दिनों के कड़े ट्रेनिंग सत्र के लिए फ्रांस में मौजूद हैं। खबरों की मानें तो दक्षिणी फ्रांस में एक परिवार के साथ रुके यह दोनों खिलाड़ी हर दिन 5-6 घंटे तक कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। उनको यह ट्रेनिंग मशहूर ट्रेनर टिम एक्सटर दे रहे हैं जो इससे पहले मैनचेस्टर युनाइटेड फुटबॉल टीम के दिग्गज रयान गिग्स और शीर्ष के रग्बी खिलाड़ियों को ट्रेन कर चुके हैं। युवराज सिंह ने अपना आखिरी मुकाबला (वनडे) इस साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, वहीं जहीर खान दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में खेलने के बाद से अब तक राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना सके हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर