Move to Jagran APP

DC vs GT: राशिद खान के 3 लाजवाब शॉट और मुकेश कुमार की तीन गजब की गेंदें, आखिरी ओवर में रोमांच और ड्रामा की हदें हुईं पार

दिल्‍ली कैपिटल्‍स और गुजरात टाइटंस के बीच बुधवार को आईपीएल 2024 के 40वें मैच में रोमांच की हदें पार हो गई। गुजरात के राशिद खान और दिल्‍ली के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के बीच आखिरी ओवर में जबरदस्‍त जंग देखने को मिली। इस ओवर में पल-पल में बाजी पलटी लेकिन आखिर में फायदा मेजबान टीम को मिला। दिल्‍ली ने गुजरात को 4 रन से मात दी।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Published: Thu, 25 Apr 2024 10:00 AM (IST)Updated: Thu, 25 Apr 2024 10:00 AM (IST)
गुजरात और दिल्‍ली के बीच मैच में आखिरी ओवर खूब रोमांचक हुआ (Pic Credit- X)

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दिल्‍ली कैपिटल्‍स और गुजरात टाइटंस के बीच बुधवार को आईपीएल 2024 के 40वें मैच में रोमांच की हदें पार हो गई। गुजरात को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 19 रन की दरकार थी। इस ओवर में राशिद खान और मुकेश कुमार के बीच जबरदस्‍त टक्‍कर देखने को मिली।

loksabha election banner

मुकेश कुमार और राशिद खान के बीच आखिरी ओवर में पल-पल में बाजी पलटती दिखी। इस ओवर में हाई ड्रामा और रोमांच का भरपूर तड़का लगा और यही वजह है कि मैच को फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे। बता दें कि अरुण जेटली स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में दिल्‍ली ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 224 रन बनाए।

गुजरात टाइटंस ने लक्ष्‍य का पीछा करते हुए 19 ओवर में 8 विकेट खोकर 206 रन बना लिए थे। गुजरात को जीत के लिए 6 गेंदों में 19 रन की दरकार थी। स्‍ट्राइक पर राशिद खान को रहना था। दिल्‍ली ने आखिरी ओवर की जिम्‍मेदारी मुकेश कुमार को सौंपी।

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant ने गुजरात के खिलाफ जड़ा तूफानी अर्धशतक, शिखर धवन और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा

आखिरी ओवर का रोमांच

19.1 - मुकेश कुमार टू राशिद खान - 4 रन। राशिद खान ने हेलीकॉप्‍टर शॉट खेलकर गेंद को लांग ऑन से दूर बाउंड्री पार भेजा। यह लाजवाब शॉट रहा। अब जीटी को 5 गेंदों में 15 रन की दरकार।

19.2 - मुकेश कुमार टू राशिद खान - 4 रन। डीप प्‍वाइंट पर लाजवाब शॉट। मुकेश कुमार ने ऑफ स्‍टंप के बाहर लेंथ बॉल डाली। राशिद ने इंतजार किया और गैप में शानदार चौका जमाया। जीटी को अब 4 गेंदों में 11 रन की दरकार।

19.3 - मुकेश कुमार टू राशिद खान - 0 रन। काफी हड़बड़ी। राशिद खान फुलटॉस पर शॉट जमाने से चूके। यह डॉट बॉल हो गई। गेंद ऑफ स्‍टंप के बाहर थोड़ी ऊंची फुलटॉस रही। राशिद ने रिव्‍यु मांगा। मगर यह कमर के ऊपर नहीं। राशिद ने बल्‍ला घुमाया और शॉट जमाने से चूक गए। रन लेने को लेकर भी परेशानी दिखी। पंत से गेंद पकड़ने में चूक हुई। राशिद ने मोहित को वापस भेजा और रन नहीं लिया। राशिद ने स्‍ट्राइक अपने पास रखी। जीटी को अब 3 गेंदों में 11 रन की दरकार।

यह भी पढ़ें: मोहित शर्मा की दिल्‍ली के बैटर्स ने की बेरहमी से कुटाई, GT के तेज गेंदबाज के नाम जुड़ा सबसे बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

19.4 - मुकेश कुमार टू राशिद खान - 0 रन। एक और डॉट बॉल। मुकेश कुमार की जबरदस्‍त वापसी। दो लगातार चौके खाने के बाद दो लगातार डॉट बॉल। राशिद पर बढ़ा दबाव। मुकेश ने ऑफ स्‍टंप के बाहर फुलटॉस गेंद डाली, राशिद ने बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद सीधे डीप मिडविकेट के खिलाड़ी के पास गई। बैटर्स ने रन नहीं लिया। अब गुजरात को 2 गेंदों में 11 रन की दरकार।

19.5 - मुकेश कुमार टू राशिद खान - 6 रन। मैच खत्‍म नहीं हुआ है। राशिद खान ने छक्‍का जड़कर जान फूंक दी। मुकेश ने फिर निचली फुलटॉस गेंद डाली और राशिद खान ने इसे लांग ऑफ के ऊपर से बाउंड्री पार भेजा। वाह राशिद वाह। मैच हुआ रोमांचक। मुकेश कुमार पर दबाव बढ़ा। जीटी को आखिरी गेंद पर 5 रन की दरकार।

19.6 - मुकेश कुमार टू राशिद खान - 0 रन। गुजरात चूकी, दिल्‍ली जीती। मुकेश कुमार ने एक बार फिर लो फुलटॉस गेंद डाली, जिस पर राशिद ने लांग ऑन की दिशा में शॉट खेला। स्‍टब्‍स ने गेंद लपकी और राशिद ने रन दौड़ना सही नहीं समझा। दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम 4 रन से मैच जीतने में कामयाब हुई।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स की यह 9 मैचों में चौथी जीत रही और वो प्‍वाइंट्स टेबल में छठे स्‍थान पर है। गुजरात टाइटंस की यह 9 मैचों में पांचवीं हार रही और वो प्‍वाइंट्स टेबल में सातवें स्‍थान पर है।

यह भी पढ़ें: Axar Patel की गुजरात के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, ऑलराउंडर ने खेली IPL की सर्वश्रेष्ठ पारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.