SRH vs DC: Pat Cummins ने पावरप्ले में तबाही मचाकर रचा इतिहास, IPL में बन गए ऐसे पहले कप्तान
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल 2025 के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इतिहास रच दिया। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पैट कमिंस ने पावरप्ले के अंदर तीन विकेट चटकाए और वो ये कमाल करने वाले आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान बने। दिल्ली कैपिटल्स ने एसआरएच के खिलाफ केवल 29 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने सोमवार को आईपीएल 2025 के 55वें मैच में इतिहास रच दिया। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर कमिंस ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए पावरप्ले के अंदर दिल्ली कैपिटल्स के तीन विकेट झटके और धांसू रिकॉर्ड अपने नाम किया।
पैट कमिंस पावरप्ले के अंदर तीन विकेट लेने वाले आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान बने। उन्होंने मैच की पहली ही गेंद पर करुण नायर को ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया।
इसके बाद तीसरे ओवर की पहली गेंद पर कमिंस ने फाफ डू प्लेसिस को किशन के हाथों कैच आउट कराया। फिर पांचवें ओवर की पहली गेंद पर कमिंस ने अभिषेक पोरेल को किशन के हाथों कैच आउट कराया।
यह भी पढ़ें: सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तान
- 3/12 - पैट कमिंस (एसआरएच) बनाम डीसी, हैदराबाद, 2025
- 2/10 - अक्षर पटेल (डीसी) बनाम आरसीबी, दिल्ली, 2025
- 2/13 - जहीर खान (डीसी) बनाम केकेआर, दिल्ली, 2017
- 2/13 - शॉन पोलक (एमआई) बनाम केकेआर, कोलकाता, 2008
- 2/14 - जहीर खान (डीसी) बनाम आरपीएस, पुणे, 2017
- 2/18 - जहीर खान (डीसी) बनाम केकेआर, दिल्ली, 2016
- 2/19 - जहीर खान (डीसी) बनाम आरपीएस, पुणे, 2017
कमिंस की एक और उपलब्धि
बता दें कि मैच की पहली गेंद पर विकेट हासिल करके पैट कमिंस ने एक और उपलब्धि हासिल की है। कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद के चौथे गेंदबाज बने, जिन्होंने पहली गेंद पर विकेट चटकाया। याद हो कि कमिंस ने पहली गेंद पर करुण नायर को पवेलियन की राह दिखाई थी।
आईपीएल मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले एसआरएच के गेंदबाज
- जगदीश सुचित - विराट कोहली (आरसीबी), मुंबई, वानखेड़े स्टेडियम, 2022
- भुवनेश्वर कुमार - प्रभसिमरन सिंह (पंजाब किंग्स), हैदराबाद, 2023
- मोहम्मद शमी - शेख राशिद (सीएसके), चेन्नई, 2025
- पैट कमिंस - करुण नायर (डीसी), हैदराबाद, 2025
दिल्ली का बुरा हाल
मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो एकदम सटीक साबित हुआ। एसआरएच के कप्तान ने मैच की पहली गेंद पर दिल्ली को करारा झटका देते हुए करुण नायर का शिकार किया। दिल्ली की आधी टीम 29 रन पर पवेलियन लौट गई थी।
कमिंस के अलावा हर्षल पटेल और जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट चटकाया। पटेल ने दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल का शिकार किया। वहीं उनादकट ने दिल्ली के प्रमुख बल्लेबाज केएल राहुल को किशन के हाथों कैच आउट कराकर दिल्ली की कमर तोड़ दी। उल्लेखनीय है कि ईशान किशन ने इन पांच विकेट में से चार के कैच लपके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।