बेंगलूर की तबाही के अंतिम 5 ओवर, पलकें तक नहीं झपकीं
[चंदन सिंह] नई दिल्ली। 7.4 ओवर, किंग्स इलेवन पंजाब का तीसरा विकेट भी गिरा। गुरकीरत सिंह 20 रन बनाकर आउट हो गए। क्रीज पर नए बल्लेबाज डेविड मिलर आए। शुरुआत काफी धीमी की, पहली बाउंड्री
By Edited By: Updated: Tue, 07 May 2013 01:00 PM (IST)
[चंदन सिंह] नई दिल्ली। 7.4 ओवर, किंग्स इलेवन पंजाब का तीसरा विकेट भी गिरा। गुरकीरत सिंह 20 रन बनाकर आउट हो गए। क्रीज पर नए बल्लेबाज डेविड मिलर आए। शुरुआत काफी धीमी की, पहली बाउंड्री 8वीं गेंद पर लगाई, लेकिन 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर अचानक गेयर बदला और फिर बेंगलूर की टीम में तबाही मचानी शुरू कर दी।
उस वक्त पंजाब को जीत के लिए 40 गेंदों में 94 रनों की जरूरत थी। प्रशंसकों ने लगभग यह मान लिया था कि पंजाब इस मुकाबले को जीत नहीं सकता, लेकिन सबकुछ पलभर में बदल गया। तीसरा विकेट गिरने के बाद डेविड मिलर जब क्रीज पर उतरे तो सभी इस बात से अनजान थे कि मुश्किलों से घिरी पंजाब की टीम का यह चमकता हुआ खिलाड़ी कुछ ऐसा कर गुजरेगा, जो क्रिकेट प्रशंसकों को हमेशा याद रहेगा। मिलर ने पहली बाउंड्री अपनी 8वीं गेंद पर लगाई। इसके बाद उन्होंने बेंगलूर के गेंदबाजों को धोने का जो सिलसिला शुरू किया, वो अंत तक जारी रहा। तस्वीरों में देखें मिलर की तूफानी पारी आलम यह था कि 191 रनों का विशाल लक्ष्य पंजाब ने 18 ओवर में ही हासिल कर लिया। आप इस तूफानी पारी का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि पंजाब ने अंतिम 5 ओवरों में 99 रन जोड़े। मिलर ने 38 गेंदों में नाबाद 101 रन ठोककर आईपीएल 6 में शतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बने। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़े।
सोमवार को खेले गए इस अतिरोमांचक मुकाबले को भला कौन भूल सकता है। जिसने देखा, वो धन्य हो गया और जिसने नहीं देखा, वो खुद को कोसे बिना नहीं रह सकता। डेविड मिलर ने मजबूत बेंगलूर के खिलाफ जैसी पारी खेली, वो कोई बच्चों का खेल नहीं और ना ही आंख बंद करके ऐसा किया जा सके। कोहली ने ऐसा क्या किया जो बन गए मैच के सबसे बड़े विलेन
कौन है डेविड मिलर आईपीएल 6 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल रहा 23 वर्षीय यह नौजवान दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी है। 20 अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबलों में इसके नाम 383 रन हैं। वहीं, 12 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले में मिलर ने 223 रन बनाए हैं। मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर