Move to Jagran APP

तीन नहीं, चार क्रिकेटर गिरफ्तार हुए हैं स्पॉट फिक्सिंग में

आईपीएल 6 के दौरान स्पॉट फिक्सिंग मामले में तीन नहीं, बल्कि चार क्रिकेटर फंसे हैं। इस फिक्सिंग में राजस्थान रॉयल्स के एस श्रीसंत, अजीत चंडीला और अंकित चव्हाण के अलावा चौथे क्रिकेटर अमित सिंह फंसे हैं। फिलहाल इनका नाम बुकी के तौर पर लिया जा रहा है। इस पूरे मामले में इन्हें अमित कुमार के नाम से बुलाया जा

By Edited By: Updated: Fri, 17 May 2013 08:01 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। आईपीएल 6 के दौरान स्पॉट फिक्सिंग मामले में तीन नहीं, बल्कि चार क्रिकेटर फंसे हैं। इस फिक्सिंग में राजस्थान रॉयल्स के एस श्रीसंत, अजीत चंडीला और अंकित चव्हाण के अलावा चौथे क्रिकेटर अमित सिंह फंसे हैं। फिलहाल इनका नाम बुकी के तौर पर लिया जा रहा है।

पढ़ें : चंडीला ने दो और क्रिकेटरों के नाम लिए

पढ़ें : जज ने कैसे श्रीसंत के तर्को की उड़ाई धज्जियां

इस पूरे मामले में इन्हें अमित कुमार के नाम से बुलाया जा रहा है, जबकि इनका असली नाम अमित सिंह है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अमित सिंह आईपीएल के पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे थे। टूर्नामेंट समाप्ति के बाद रॉयल्स ने इन्हें रिलीज कर दिया था।

जानिए : कौन है जीजू जनार्दन और श्रीसंत से कैसा रिश्ता है इसका?

पढ़ें : रात 1.30 बजे तीन लड़कियों के साथ कार में पकड़े गए थे श्रीसंत

स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंस जाने के बाद बीसीसीआई ने इन्हें भी सस्पेंड कर दिया है। कर्नाटक के बीदर में जन्मे 31 वर्षीय अमित सिंह गुजरात रणजी टीम के भी सदस्य रह चुके हैं। अमित ने प्रथम श्रेणी के 20 मुकाबलों में 52 विकेट लिए हैं, जबकि 214 रन बनाए हैं। वहीं, 30 टी-20 क्रिकेट में अमित सिंह के नाम 34 विकेट हैं। इस साल अमित आईपीएल में नहीं खेल पा रहे हैं, क्योंकि इन्हें किसी ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया। इसके बाद इन्होंने स्पॉट फिक्सिंग कराने का काम शुरू कर दिया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर