वॉरियर्स फिर ढेर, केकेआर ने 46 रनों से दी शिकस्त
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे सत्र के 56वें मुकाबले में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 12 में से 4 मुकाबले जीतकर कोलकाता नाइटराइडर्स अंकतालिका में 7वें स्थान पर है, जबकि पुणे वॉरियर्स 12 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीतकर अंकतालिका में सबसे नीच
By Edited By: Updated: Thu, 09 May 2013 11:36 PM (IST)
पुणे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे सत्र के 56वें मुकाबले में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स ने 46 रनों से शानदार जीत दर्ज करके इस टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को आंकड़ों के पेचीदा जाल के बीच बरकरार रखा है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस पारी में कप्तान गौतम गंभीर ने छह चौकों की मदद से शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा करते हुए 50 रन बनाए। वहीं, उनके अलावा 21 गदों पर 31 रन बनाने वाले रयान टेन डोस्टाचे ही थोड़ी देर तक पिच पर टिक सके और बाकी के बल्लेबाजों से छोटे योगदान ही मिले जिसके दम पर वह पुणे को 153 का लक्ष्य देने में सफल रहे। जवाब में उतरी पुणे की टीम की हालत एक बाद फिर खराब दिखी। ओपनर्स में उथप्पा एक बार फिर कुछ देर तक टिकते दिखे और उन्होंने 31 रन बनाए लेकिन इसके अलावा टॉप ऑर्डर में सभी बल्लेबाज फ्लॉप होते नजर आए। मिडिल ऑर्डर में एंजलो मैथ्यूज ने जरूर कुछ उम्मीदें जगाते हुए 28 गेंदों में धुआंधार 40 रनों की पारी खेली लेकिन वह इससे अपनी टीम का कुछ भला नहीं कर सके और पूरी टीम महज 106 रनों के अंदर सिमट गई। नौ बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सके और 19.3 ओवर में ही मैच समाप्त हो गया। केकेआर की तरफ से बालाजी को सर्वाधिक 3 विकेट हासिल हुए जबकि इकबाल, कालिस और नारायन को 2-2 विकेट हासिल हुए वहीं, रजत भाटिया ने एक विकेट हासिल किया। 13 में से 5 मुकाबले जीतकर कोलकाता नाइटराइडर्स अंकतालिका में 7वें स्थान पर ही है, जबकि पुणे वॉरियर्स 13 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीतकर अंकतालिका में अब भी सबसे नीचे ही है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर