शाहरुख के लिए कांग्रेस, राकांपा और मनसे की बैटिंग
मुंबई [जागरण संवाददाता]। शाहरुख खान को वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश का अधिकार देने के लिए कांग्रेस, राकांपा और मनसे ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। इसके बावजूद एमसीए शाहरुख से प्रतिबंध हटाने को तैयार नहीं हुई। नतीजतन मंगलवार को शाहरुख अपनी टीम केकेआर का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम में मौजूद नहीं रह सके। शाहरुख पर यह प्रतिबंध पिछले साल आइपीएल मैच के दौरान लगा था। तब मैच के बाद मैदान में जबरदस्ती घुसने की कोशिश में एक सुरक्षाकर्मी सहित एमसीए के कुछ पदाधिकारि
मुंबई [जागरण संवाददाता]। शाहरुख खान को वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश का अधिकार देने के लिए कांग्रेस, राकांपा और मनसे ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। इसके बावजूद एमसीए शाहरुख से प्रतिबंध हटाने को तैयार नहीं हुई। नतीजतन मंगलवार को शाहरुख अपनी टीम केकेआर का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम में मौजूद नहीं रह सके। शाहरुख पर यह प्रतिबंध पिछले साल आइपीएल मैच के दौरान लगा था। तब मैच के बाद मैदान में जबरदस्ती घुसने की कोशिश में एक सुरक्षाकर्मी सहित एमसीए के कुछ पदाधिकारियों से उनकी कहासुनी हो गई थी। इसके बाद एमसीए ने वानखेड़े स्टेडियम में शाहरुख के प्रवेश पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया था।
दरअसल एमसीए ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर शाहरुख को वानखेड़े स्टेडियम में नहीं घुसने देने की मांग की थी। नतीजतन शाहरुख अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स [केकेआर] और मुंबई इंडियंस [एमआइ] के मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम नहीं जा सके। हालांकि, एमसीए के अड़ियल रुख को देखते हुए शाहरुख ने मंगलवार सुबह ही कह दिया था कि वह घर बैठकर मैच देखना पसंद करेंगे। कई मौकों पर शाहरुख का जोरदार विरोध कर चुके मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे मंगलवार को शाहरुख पर लगे प्रतिबंध को एमसीए की बचकानी हरकत बताते हुए प्रतिबंध हटाने की वकालत करते नजर आए।