श्रीसंत ने पहले जमाई थी धौंस, अब जेल में रो-रोकर बुरा हाल है
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे सत्र में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में फंसे राजस्थान रॉयल्स के एस. श्रीसंत का स्पेशल सेल में रो-रोकर बुरा हाल है। गिरफ्तारी के वक्त पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री की धौंस देने वाले श्रीसंत अब साकेत स्थित स्पेशल सेल में काफी परेशान हैं। उन्हें नींद नहीं आ रही है। आलम यह
By Edited By: Updated: Mon, 20 May 2013 01:33 PM (IST)
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे सत्र में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में फंसे राजस्थान रॉयल्स के एस. श्रीसंत का स्पेशल सेल में रो-रोकर बुरा हाल है। गिरफ्तारी के वक्त पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री की धौंस देने वाले श्रीसंत अब साकेत स्थित स्पेशल सेल में काफी परेशान हैं। उन्हें नींद नहीं आ रही है।
पढि़ए : जज ने कैसे चुटकियों में श्रीसंत की बोलती कर दी बंद आलम यह है कि इस बुरे काम में साथ देने वाले उनके दो साथियों अजीत चंडीला और अंकित चव्हाण से बिलकुल अलग रखा गया है। सूत्रों के अनुसार वे खाना भी ठीक तरीके नहीं खा पा रहे हैं। भावुक स्वभाव के श्रीसंत टूट चुके हैं और पुलिस भी अब उनके इसी कमजोरी का फायदा उठाना चाह रही है। पढ़ें : रात 1.30 बजे कार में तीन लड़कियों के साथ थे श्रीसंत
पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर चल रहे श्रीसंत को पुलिस के सवालों का जवाब देना मुश्किल पड़ रहा है। पूछताछ के दौरान ही वे यह कह चुके हैं कि उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई। जीजू जनार्दन ने उन्हें फंसा दिया। वे उसके कहने पर ही लालच में आ गए और क्रिकेट से गद्दारी कर बैठे। गौरतलब है कि श्रीसंत ने 40 लाख रुपये में अपना एक ओवर फिक्स किया था, जिसके प्रमाण का दावा दिल्ली पुलिस कर रही है। जानिए : कौन है जीजू जनार्दन, श्रीसंत से कैसा है रिश्ता
हम आपको यह बता दें कि जब दिल्ली पुलिस ने मुंबई में कार रोककर श्रीसंत को गिरफ्तार किया था तो उन्होंने अधिकारियों से काफी बहस की थी। काफी मशक्कत के बाद श्रीसंत को कार से उतारा गया। कार से उतरते ही उन्होंने पुलिस को केरल के मुख्यमंत्री से बात करने को कहा, लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया। इसके बाद उन्होंने कहा, चलो, किसी भी मुख्यमंत्री से बात कर लो, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और उन्हें गिरफ्तार कर दिल्ली ले आई। पढ़ें : श्रीसंत, चव्हाण की शादी भी टूटने के कगार पर वहीं, अब स्पेशल सेल के लोधी रोड स्थित आफिस में पुलिस पूछताछ के दौरान स्पाट फिक्सिंग में गिरफ्तार तीनों खिलाड़ी कई बार नर्वस हो जाते है। पुलिस द्वारा पूछे गये अधिकतर सवाल पर खिलाड़ी या तो बगले झांकने लगते है या फिर मौन स्वीकृती ही दे पाते है। खिलाडिय़ों के चेहरे पर निराशा के भाव है। समाज में हो रही बदनामी की चिंता भी उन्हें सता रही है। पूर्व रणजी खिलाड़ी मनीष गुडेवा को लोधी रोड स्थित आफिस में देख अजीत चंदीला सकते में आ गया। स्पेशल सेल सूत्रों ने बताया कि सोमवार को मुनीष गुडेवा की श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण के साथ आमने सामने पूछताछ होगी। पूछताछ में कई खुलासे होने की उम्मीद है। वहीं सोमवार को भी पुलिस की कई टीमें महाराष्ट्र, दिल्ली, अहमदाबाद समेत कई महानगरों में छापेमारी कर रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो हवाला कारोबारियों पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है। दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद के करीब 12 हवाला कारोबारियों की पुलिस तलाश कर रही है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें भी भेजी गई है। पुलिस द्वारा की जा रही छापेमारी और विदेश में बैठे आकाओं के निर्देश पर कई सट्टा माफियाओं के नेपाल के रास्ते विदेश भागने की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने नेपाल बार्डर पर भी चौकसी बढ़ा दी है। यही नहीं सभी एयरपोर्ट को भी सर्तक कर दिया गया है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने बताया कि एस श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चह्वाण से पूछताछ जारी है और इस मामले की जांच में महाराष्ट्र से कई लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। उन्होंने हालांकि इस बारे में और जानकारी देने से इन्कार कर दिया। उन्होंने बताया कि तीनों खिलाड़ियों को मुंबई से जल्दबाजी में गिरफ्तार किया गया था और मुंबई पुलिस द्वारा जब्त किए गए उनके लैपटॉप और आइपैड से कई अहम खुलासे हो सकते हैं। स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े और खुलासे जानने के लिए क्लिक करें अभी ताजा समाचार ये है कि बेटे अंकित चव्हाण का हाल जानने उनके पिता साकेत स्थित स्पेशल सेल पहुंचे हैं। चव्हाण मुंबई के निवासी हैं और 2 जून को उनकी शादी तय है। मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर